इन दिनों एक इज़रायली महिला ने सोशल मीडिया पर ख़ूब धूम मचा रखी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये महिला कोई साधारण महिला नहीं, बल्कि इज़राइली सोल्जर है.
दरअसल, हाल ही में Kim Mellibovsky नाम की इस इज़रायली सोल्जर ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें अपलोड की और देखते ही देखते ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
Kim की तस्वीरें देखने के बाद आप एक पल के लिए, उन्हें मॉडल समझने की भूल कर बैठेंगे. Kim अपने नाम की तरह ही बेहद ख़ूबसूरत हैं.
Kim Mellibovsky की तस्वीरें देखने के बाद, लोग उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं. वहीं इस्टाग्राम पर भी उनके Followers की बाढ़ सी आ गई है. इंस्टाग्राम पर 22,000 Followers जुटाने वाली Kim ने तारीफ़ के लिए, सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया.
आपको बता दें कि इज़रायली कानून के मुताबिक, 18 से 26 साल की लड़कियों को 2-3 साल तक के लिए आर्मी जॉइन करना अनिवार्य होता है. हंलाकि Kim को मॉडलिंग करना बेहद पंसद है.