हर लड़की के साथ ये कभी न कभी हुआ होगा कि किसी दूसरी लड़की ने आंखों से इशारा कर के टोक दिया होगा, आंखें बड़ी कर के कह दिया होगा कि तुम्हारी ब्रा का Strap दिख रहा है, तुरंत अन्दर करो इसे. कभी दरवाज़े पर कोई आया हो, तो दरवाज़ा खोलने से पहले कभी तुमने भी स्टोल या दुपट्टा ओढ़ लिया होगा. दरअसल, बचपन से सुनते-सुनते कि ठीक से बैठो, कपड़े ठीक से पहनो, झुकते वक़्त कपड़े ठीक कर लो, उठते वक़्त कपड़े ठीक कर लो, ये सब हमारी आदतों में शुमार हो जाता है.

पर ये होना कितना सही है और कितना गलत, ये भी सोचने की ज़रुरत है. इसी ओर इशारा करता है ELLE और WEvolve Global द्वारा बनाया गया ये वीडियो.

जब तक आप अपनी सुविधा के लिए कपड़े ठीक कर रहे हैं, तब तक इसमें कुछ गलत नहीं है, पर जब ये आप दूसरों के लिए करने लगें, तो सोचना बनता है इस आदत के बारे में.