Priya Paramita Paul: भगवान ने आंखें दी हैं तो सपने भी सबको दिए हैं. छोटा, बड़ा, अमीर हो या ग़रीब सपने देखने का हक़ सबको है. बस फ़र्क इतना होता है किसी के सपने पूरे हो जाते हैं तो किसी के अधूरे रह जाते हैं और कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो अधूरे सपने के मुश्किल वक़्त में ताक़त बनाकर दोबारा से जीते हैं. ऐसी ही कुछ कहानी है, असम की रहने वाली साधारण सी लड़की प्रिया परमिता पॉल की, जिन्होंने अपनी कमज़ोरी और निराशा में अपने सपने को ताक़त बनाया.

Priya Paramita Paul

एक लड़की की जब शादी होती है तो वो कई सारे सपने देखती है एक ऐसी दुनिया की कल्पना करती है, जो किसी फ़ेयरीटेल से कम नहीं होती है. ऐसी ही कुछ प्रिया ने भी सोचा था, लेकिन शादी के बाद हुआ बिल्कुल उल्टा. प्रिया की जब शादी हुई तो उनके ससुरालवालों रूढ़िवादी सोच के चलते उन्हें अपने सपने को भुलाना पड़ा. इसके बाद, कुछ समय बीतने के बाद प्रिया का पति भी उनसे दूर रहने लगा. प्रिया के बहुत कोशिश करने के बाद भी वो वापस नहीं लौटा. फिर एक दिन प्रिया जब ऑफ़िस में थीं, तो उन्हें अपने पति का ई-मेल मिला, उसमें लिखा था, 

मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकता, मैं जा रहा हूं.

प्रिया एक IT कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर और लाइफ़ कोच हैं. इस ई-मेल के बाद भी प्रिया ने बहुत कोशिश की कि वो साथ रहने लगे, लेकिन उनके पति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफ़ेयर था इसलिए वो कभी वापस नहीं लौटना चाहता था. पति कभी वापस नहीं लौटा फिर प्रिया ने 2018 में तलाक़ ले लिया. मगर प्रिया अपने ज़िंदगी में पूरी तरह से टूट चुकी थीं और डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं. कहते हैं न कि ज़िम्मेदारी ऐसी चीज़ है जो मरने भी नहीं देती. प्रिया को भी उनकी ज़िम्मेदारियों ने दोबारा से खड़े होने की हिम्मत दी और उन्होंने अपने खर्चे और EMI के लिए कुछ करनी की सोची.

शुरुआत करने के लिए अपने सपने को जीने से बेहतर कुछ नहीं था, उनका सपना ब्यूटी पेजेंट को जीतना था. इस सपने के लिए प्रिया ने योगा, एक्सरसाइज़ और रनिंग में जी तोड़ मेहनत करके पहले अपना वज़न कम किया. फिर पूरी शिद्दत से इस सपने को पूरा करने में लग गईं. किंग ख़ान का डायलॉग है किसी चीज़ को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात से उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है ऐसा ही कुछ प्रिया के साथ भी हुआ. प्रिया अपने सपने के पीछे इस कदर पड़ी कि, Miss World International Ambassador 2022 का ख़िताब अपने नाम कर ही लिया. इसका फ़ाइनल अमेरिका के Florida में हुआ था, जिसमें 72 पार्टीसिपेंट के बीच में प्रिया ने ये जीत हासिल की थी. प्रिया का बैच नंबर 59 था.

फ़िलहाल प्रिया मुंबई में रहती हैं. प्रिया अपने सफलता के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि,

कठिन समय ने मुझे हमेशा हिम्मत दी है. मेरा मानना है कि यही वो समय था जब मुझे मेरी ज़िदंगी का नज़रिया मिला. मुझे कुछ करने की हिम्मत मिली. मुझे लगता है कि अगर आप मेहनत कर सकते हैं तो ज़िंदगी में आपके लिए बहुत कुछ है. मेरे जीवन की सिर्फ़ एक ही विचारधारा है वो है, कभी हार मत मानो, कभी हार मत मानो और कभी हार मात मानो.

प्रिया आगे कहती हैं कि,

मेरी ज़िंदगी हर कदम पर एक नई प्रिया को देखना चाहती है और इसके लिए मैं हमेशा मेहनत करती रहूंगी. हालांकि, ज़िंदगी ने मुझे इतना कुछ सिखा दिया है कि अब मुझे किसी चीज़ का सामना करने में डर नहीं लगता है. ज़िंदगी एक सागर में नांव चलाने जैसी है, अगर उसे पार कर गए तो हम सब कुछ पा लेंगे.

प्रिया परमिता पॉल की कुछ चुनिंदा तस्वीरें आप देख सकते हैं, जिसमें उनकी हंसी और कॉन्फ़िडेंस हर लड़की को कुछ करने की प्रेरणा देगा.

आपको बता दें, प्रिया Ms India World International 2022 का ख़िताब जीत चुकी हैं और Mrs. India World 2020-2021 की 20 फ़ाइनलिस्ट में एक रह चुकी हैं.