एक बार इंसान अपनी ताक़त पहचान ले, तो वो दुनिया पर विजय हासिल कर सकता है. ख़ास कर सोशल मीडिया के ज़माने में. सोशल मीडिया के दौर में टैलेंटेड इंसान को बस अपना टैलेंट पहचानने की ज़रूरत है. जैसे 60 Gangavva Milkuri ने किया. 60 साल की ये दादी रातोंरात यूट्यूब सेन्सेशन बन गई हैं. वो भी तब जब उन्हें इंटरनेट के बारे में ज़्यादा कुछ पता नहीं है.

मिलिये तेलंगाना की दादी मां Gangavva Milkuri से!

Gangavva का पति शराबी था और शराब पीकर उन पर अत्याचार भी करता था. इसलिये उन्होंने परिवार चलाने की ज़िम्मेदारी उठाई, ताकि उनके बच्चों का भविष्य बेहतर हो. वहीं पति की मौत के बाद Gangavva ने अपने छिपे हुनर को पहचाना और वो सब किया जो वो अच्छे से कर सकती थीं.
कैसे बनी यूट्यूब सेन्सेशन?
इसके बाद Srikanth और उनके दोस्तों ने Gangavva के साथ ख़ास वीडियो बनाना शुरू किया और वो रातोंरात लोगों के बीच फ़ेमस हो गई. यही नहीं, यूट्यूब के साथ-साथ वो इंस्टाग्राम पर भी काफ़ी फ़ेमस हैं. सच में ये दादी मां हर किसी के लिये प्रेरणा हैं.
Life के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.