एक बार इंसान अपनी ताक़त पहचान ले, तो वो दुनिया पर विजय हासिल कर सकता है. ख़ास कर सोशल मीडिया के ज़माने में. सोशल मीडिया के दौर में टैलेंटेड इंसान को बस अपना टैलेंट पहचानने की ज़रूरत है. जैसे 60 Gangavva Milkuri ने किया. 60 साल की ये दादी रातोंरात यूट्यूब सेन्सेशन बन गई हैं. वो भी तब जब उन्हें इंटरनेट के बारे में ज़्यादा कुछ पता नहीं है. 

mensxp

मिलिये तेलंगाना की दादी मां Gangavva Milkuri से!

Gangavva तेलंगाना के Lambadipally गांव की रहने वाली हैं. एक समय में दादी घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकी हैं. 5 लोगों के परिवार के पालन-पोषण की ज़िम्मेदारी पूरी करने के लिये उन्होंने खेती करना शुरू किया. खेतों में मज़दूरी, कुली और सिगरेट रोलर के रूप में काम करके उन्होंने ज़िदगी का आधा हिस्सा गुज़ारा. इन सबके अलावा टॉलीवुड फ़िल्मों में भी वो अपना जलवा दिखा चुकी हैं.  

mensxp

Gangavva का पति शराबी था और शराब पीकर उन पर अत्याचार भी करता था. इसलिये उन्होंने परिवार चलाने की ज़िम्मेदारी उठाई, ताकि उनके बच्चों का भविष्य बेहतर हो. वहीं पति की मौत के बाद Gangavva ने अपने छिपे हुनर को पहचाना और वो सब किया जो वो अच्छे से कर सकती थीं. 

कैसे बनी यूट्यूब सेन्सेशन? 

Gangavva के दामाद Srikanth Sriram अपने दोस्तों के साथ मिल कर ‘माय विलेज शो’ नामक एक यूट्यूब चैनल चलाते थे. क़रीब साल भर पहले उन्होंने एक दिन Gangavva को शो में लाने का निर्णय लिया. कमाल की बात ये थी सासू मां के साथ दामाद जी का ये शो हिट रहा. इसके बाद लोगों दादी मां को और देखने की डिमांड करने लगे. 

इसके बाद Srikanth और उनके दोस्तों ने Gangavva के साथ ख़ास वीडियो बनाना शुरू किया और वो रातोंरात लोगों के बीच फ़ेमस हो गई. यही नहीं, यूट्यूब के साथ-साथ वो इंस्टाग्राम पर भी काफ़ी फ़ेमस हैं. सच में ये दादी मां हर किसी के लिये प्रेरणा हैं. 

 Life के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.