World Cancer Research Fund की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल दुनियाभर में Breast Cancer के 2 मिलियन नए केस सामने आए.
Julian की मां Breast Cancer Survivor हैं और उनका Breast Cancer काफ़ी देर से डिटेक्ट हुआ था. मां की लड़ाई से प्रेरित होकर Julian ने इस ब्रा का आविष्कार किया. Julian के शब्दों में,
जिन देशों में मेडिकल प्रोफ़ेशनल्स की कमी है, वहां की महिलाओं की ज़िन्दगी तो और ज़्यादा ख़तरे में है. Julian ने कई महीनों तक Breast Cancer पर शोध किया. इसके बाद उसके दिमाग़ में ऐसी ब्रा (EVA) बनाने का आईडिया आया जिससे कैंसर को Early Stage में ही डिटेक्ट किया जो सकेगा.
EVA में सेंसर है, जिससे Breast से थर्मल डेटा इकट्ठा किया जाएगा. इस डेटा को मरीज़ की Breast के Thermal Pattern को समझने में इस्तेमाल किया जाएगा. Thermal Patterns से Breast में Tumor है या नहीं, ये पता लगाया जा सकेगा.