संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने UPSC Result 2022 का जारी कर दिया है. इस साल टॉप 4 रैंक में महिलाओं ने जगह बनाई है. ये लगातार दूसरा साल है, जब टॉप 3 स्थान महिला उम्मीदवारों ने हासिल किए हैं. इस साल इशिता किशोर (Ishita Kishore) टॉपर बनी हैं. दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया (Garima Lohia), तीसरे स्थान पर उमा हरथी एन (Uma Harathi N), जबकि चौथे नंबर पर स्मृति मिश्रा (Smriti Mishra) रहीं हैं. टॉप 10 में 6 लड़कियों और 4 लड़कों ने जगह बनाई है.

timesnownews

UPSC CSE 2022 में कुल 933 कैंडिडेट्स को चुना गया है. इनमें 613 पुरुष और 320 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. यूपीएससी के इतिहास में इस साल सबसे अधिक महिलाओं का चयन हुआ है. पिछले वर्ष की तुलना में महिलाओं के प्रतिनिधित्व में क़रीब 9% अंकों की वृद्धि देखी गई. साल 2019 में कुल 922 उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए सिफ़ारिश की गई थी, जो इस साल के रिजल्टों के बराबर है. फिर भी, कुल संख्याओं में महिलाओं की हिस्सेदारी 24% थी, जबकि इस साल 34% महिलाओं ने सफ़लता हासिल की है.

चलिए अब UPSC Result 2022 के टॉप 4 में जगह बनाने वाली सफ़ल महिलाओं से भी मिल लीजिए

1- इशिता किशोर

मूलरूप से पटना की रहने वाली इशिता किशोर (Ishita Kishore) वर्तमान में अपने परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा में रहती हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) से ग्रेजुएशन की है. इशिता ने अपने वैकल्पिक विषयों के रूप में पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस के साथ अपने तीसरे प्रयास में UPSC की परीक्षा में टॉप किया है. मिथिला पेंटिंग की शौक़ीन इशिता को कुल 1094 अंक मिले हैं.

abplive

मीडिया से बातचीत में टॉपर इशिता किशोर ने बताया कि, मैं अपने रिज़ल्ट से ख़ुद हैरान हूं. मुझे इतनी उम्मीद तो थी कि मैं इस साल सफ़ल रहूंगी, लेकिन टॉप करूंगी ये नहीं सोचा था. दो प्रयास में असफ़ल होने के मैंने उम्मीद नहीं छोड़ी. मैं भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में शामिल होना चाहती हूं और उत्तर प्रदेश कैडर को प्राथमिकता दूंगी. इशिता के दिवंगत पिता भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर रह चुके हैं. जबकि मां भी फ़ोर्स से रिटायर हैं.

2- गरिमा लोहिया

गरिमा लोहिया (Garima Lohia) को UPSC की परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल हुई है. बिहार के बक्सर की रहने वाली गरिमा ने दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के किरोड़ीमल कॉलेज से कॉमर्स विषय से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने बिना किसी कोचिंग के परीक्षा की तैयारी घर पर रहकर ही की थी. गरिमा को कुल 1063 अंक मिले हैं.

wikibio

गरिमा ने मीडिया से बातचीत में कहा, मुझे गर्व है कि बक्सर जैसे शहर में रहकर मैंने ये सपना देखा. आज मेरा ये सपना पूरा हो चुका है. मैंने साल 2020 से घर पर ही रहकर UPSC की तैयारी की थी. इस दौरान अगर कोई दिक्कत होती थी तो ऑनलाइन रिसोर्स से पढ़ाई कर लेती थीं. ख़ास टाइम टेबल नहीं बनाया था, जब मेरा मन किया तब मैंने 8-10 घंटे पढ़ाई की, लेकिन जब मन नहीं होता तो 2-3 घंटे ही पढ़ाई की है.

3- उमा हरथी एन

तेलंगाना की उमा हरथी एन (Uma Harathi N) ने IIT हैदराबाद से बीटेक किया है. हरथी ने अपने वैकल्पिक विषय के रूप में Anthropology के साथ अपने 5वें प्रयास में UPSC की परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल की है. हरथी को कुल 1063 अंक मिले हैं. ये उनका पांचवां प्रयास और दूसरा इंटरव्यू था. उमा हरथी को शिक्षा और महिला सशक्तिकरण में रुचि है.

ndtv

मीडिया से बीतचीत में उमा हरथी एन ने कहा, मुझे केवल अच्छी रैंक हासिल करने की उम्मीद तो थी, लेकिन तीसरे स्थान पर आने की उम्मीद नहीं थी. परीक्षा की कठिन तैयारी के दौरान उसके परिवार का समर्थन महत्वपूर्ण था. मैं अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता को देती हूं. हरथी के पिता एन वेंकटेश्वरलू वर्तमान में नारायणपेट ज़िले के पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत हैं.

4- स्मृति मिश्रा

मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली स्मृति मिश्रा (Smriti Mishra) ने UPSC की परीक्षा में चौथी रैंक हासिल की है. उन्हें कुल 1055 अंक मिले हैं. स्मृति मिश्रा ने दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के मिरांडा हाउस कॉलेज (Miranda House College) से बीएससी की है. वो इन दिनों दिल्ली से क़ानून की पढ़ाई कर रही हैं. उनके पिता डीएसपी राजकुमार मिश्रा यूपी के बरेली शहर में सीओ द्वितीय के पद पर तैनात हैं.

tricitytoday

मीडिया से बातचीत में स्मृति मिश्रा ने कहा, मैंने 8 घंटे पढ़ाई की और प्रतिदिन नोट्स भी तैयार करती थीं. ये मेरा तीसरा प्रयास था और पहली बार इंटरव्यू राउंड तक पहुंची थी. मैंने 10वीं कक्षा से ही IAS अधिकारी बनने की ठान ली थी और तभी से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं.