करीना कपूर ने Lakme Fashion Week के आखरी दिन फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुख़र्जी के लिए शो स्टॉपर बन कर धमाल मचा दिया. धमाल इसलिए नहीं क्योंकि वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं, बल्कि इसलिए क्योंकि वो प्रेगनेंसी में बला की खूबसूरत लग रही थी. लेकिन जिस बात ने न्यूज़ पेपर्स में हेडलाइन बनायी, वो ये थी कि प्रेग्नेंट करीना का Baby Bump सबको दिख गया.

बॉलीवुड वो क्लास है, जिसेक कई रूल्स हैं. इन रूल्स में से एक ये है कि हीरोइन का करियर शादी के बाद ख़त्म हो जाता है. ये रूल अब Over Rule हो चुका है क्योंकि कई एक्ट्रेस शादी के बाद भी धड़ाधड़ हिट फिल्में दे रही हैं. इनमें शायद सबसे बड़ा नाम करीना का है. दूसरा रूल ये कहता है कि प्रेग्नेंट एक्ट्रेस अपनी प्रेगनेंसी के बारे में तब तक छुपाएगी, जब तक वो ऐसा कर सकती है. इसलिए एक्ट्रेस प्रेग्नेंट होने के बाद सोशल होना कम कर देती हैं. लेकिन ये सोच भी एक्ट्रेस बदल रही हैं, इसलिए पूरी दुनिया उनका Baby Bump (यानि बढ़ा हुआ पेट) देख कर ख़ुशी के मारे पागल हो रही है.
अभी आपको कुछ सेलिब्रिटीज की फोटोज़ दिखाते हैं, जिनके Baby Bump ने खूब हल्ला मचाया:
मॉडल Carol Gracias Ramp Walk करते हुए. हां वो प्रेग्नेंट थी

एक्ट्रेस श्वेता साल्वे की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर बहुत वाह-वाही बटोरी

कोंकणा शर्मा की ये तस्वीर बहुत वायरल हुई

ये हैं हॉलीवुड एक्ट्रेस Demi Moore का प्रेगनेंसी फोटोशूट

लेकिन क्यों?
मतलब ऐसा क्या हो गया Baby Bump दिखाने में कि उसकी इतनी हौवा बन जाती है?
आपने:
1. सब्ज़ीवाले से मोल-भाव करती कोई गर्भवती महिला देखी होगी?

2. मेट्रो/बस/कैब से ट्रैवेल करती प्रेग्नेंट औरत भी मिली होगी?

3. ऑफिस में आठवे महीने में काम कर रही Colleague को भी जानते होंगे?

4. आराम से झाड़ू-पोछा कर रही पड़ोस की भाभी को भी देखा होगा?

जब इनका पेट दिखना आम बात है, तो फिर Celebrities के Baby Bump को देख कर सारे चैनल, न्यूज़ पेपर और वेबसाइट्स इतनी हाइप क्यों मचाते हैं?
सिर पर सीमेंट का ठेला ले जाते हुए उस औरत को देखा है, जो आराम से अपना Baby Bump ले कर बिना किसी Attention के काम कर रही होती है? उसे तो कोई न्यूज़ चैनल कवर नहीं करता, कि:
‘ये देखिये, दिखा दिन भर मज़दूरी करने वाली महिला का Baby Bump’.

क्या Baby Bump का भी सेलिब्रिटी स्टेटस होता है? हीरोइन का होगा तो हेडलाइन बनेगी, नॉन-सेलिब्रिटी का होगा तो जाने दो?
और किसी की छोड़िये, अपनी मां से पूछेंगे तो उन्होंने अपने ज़माने में अपना Baby Bump दिखाते हुए वो सब काम किये थे. तब किसी ने हल्ला नहीं मचाया, हाय, इसका पेट दिख रहा है.
सवाल ये है कि हम सेलिब्रिटीज से इतनी आसक्त या कहें Obsessed, क्यों हैं कि इतनी मामूली-सी बात पर उनके लिए कसीदे पढ़ने लगते हैं. ये सही है कि मातृत्व हर औरत के लिए अनमोल होता है. लेकिन उस औरत का प्रेगनेंसी में चलना-फिरना, काम करना, बाहर जाना, अपना Baby Bump दिखाना, हमारे लिए नॉर्मल बात है, तो करीना कपूर या ऐश्वर्या राय के लिए भी तो कुछ ऐसा ही होगा न?
कितना मुश्किल है ये समझना कि एक महिला (सेलिब्रिटी महिला भी) अगर प्रेग्नेंट है, तो उसका Baby Bump तो दिखेगा ही. इसे जितना निजी और नॉर्मल रहने दिया जाए, उतना ही बेहतर है. शायद ये बात हमें तो थोड़ी लेट समझ आएगी.