Youngest IAS Swati Meena: मेहनत और लगन से किया गया काम कभी व्यर्थ नहीं जाता फिर वो पढ़ाई हो या कुछ और काम. हमारे देश में कितने लड़के-लड़कियां हैं, जो UPSC की करते हैं इनमें से कुछ को सफलता जल्दी मिलती है कुछ को सालों लग जाते हैं. कहते हैं कि इसमें किस्मत और मेहनत दोनों होना ज़रूरी है. बात सही भी है मगर मेहनत करने वालों की किस्मत बदलती ज़रूर है जैसे राजस्थान की स्वाति मीणा की बदली. स्वाति 2007 के UPSC बैच कीी सबसे कम उम्र की IAS ऑफ़िसर हैं.

https://www.instagram.com/p/CQAq0Osjpuy/?hl=en

आइए इनकी तैयारी के बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: मजदूर पिता के 3 बच्चे एक साथ बने PCS ऑफ़िसर, एक क़िताब से तीनों करते थे पढ़ाई

राजस्थान की रहने वाली स्वाती मीणा का जन्म 1984 में हुआ था. इनके पिता राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे और मां एक पेट्रोल पंप चलाती हैं. इन्होंने राजस्थान से ही अपनी पढ़ाई पूरी की.

https://www.instagram.com/p/BYvzhemh5ZL/?hl=en

एक इंटरव्यू के दौरान स्वाति ने बताया कि,

मां चाहती थीं कि मैं डॉक्टर बनूं और मैं भी उनके इसी सपने के साथ बड़ी होने लगी, लेकिन जब मैं क्लास 8 में थी तब मैंने देखा कि मेरे पापा एक रिश्तेदार से मिले जिनकी बेटी ऑफ़िसर थी मैंने अपने पापा के चेहरे पर उसके लिए गर्व देखा और मैंने तभी से ठान लिया कि मुझे भी ऑफ़िसर बनना है ताकि मैं अपने पापा को ज़िंदगी भर गर्व महसूस करा सकूं और तभी से मैं इसकी तैयारी में जुट गई.

IAS Swati Meena
Image Source: helloscholar

स्वाति के इस फ़ैसले से उनके पापा काफ़ी ख़ुश हुए और उन्होंने स्वाति की इस जर्नी में उनका पूरा साथ दिया. स्वाति ने आर्ट स्ट्रीम से इतिहास, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान जैसे विषयों में ग्रैजुएशन किया है. इनके पापा अक्सर स्वाति के डेमो इंटरव्यू लेकर उनकी तैयारी में अपना योगदान देते थे.

Swati Meena
Image Source: yuvaharyana

UPSC के लिए कितनी ही कोचिंग क्लासेस चलती हैं जहां छात्रों को सालों तक UPSC परिक्षाओं की तैयारी कराई जाती है. स्वाति कभी इन कोचिंगों में नहीं गईं उन्होंने ख़ुद पढ़ाई की और 260वीं रैंक हासिल की. स्वाति 2007 के बैच की सबसे कम उम्र की IAS ऑफिसर (Youngest IAS Swati Meena) थीं, उस समय इनकी उम्र महज़ 22 साल की थी.

https://www.instagram.com/p/BWDXZNhBjxu/?hl=en

ये भी पढ़ें: प्रेरणादायक: प्रेगनेंसी के दौरान की UPSC की तैयारी और पहली बार में ही परीक्षा पास कर बनीं IPS Officer

2007 से स्वाति समाज के लिए बेख़ौफ़ और निडर अपना सेवाएं दे रही हैं इनका नाम दबंग IAS ऑफ़िसर की लिस्ट में शामिल हैं. वो इस परीक्षा को पास करने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की उम्मीदवार थीं. 2016 में अंसार शेख ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा था, लेकिन महिला वर्ग में अब भी कोई भी उनका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है.

Swati Meena
Image Source: helloscholar

आपको बता दें, स्वाति ने एमपी कैडर के आईएएस अधिकारी तेजस्वी नाइक से 2014 में शादी की थी उस समय दोनों की पोस्टिंग सीधी में थी.