बॉलीवुड और क्रिकेट दोनों ग्लैमर से इतने चमकते हुए दिखाई देते हैं कि स्टार्स न चाहते हुए भी एक-दूसरे के काफ़ी करीब आ जाते है. बॉलीवुड हस्तियों और क्रिकेट प्लेयर्स के बीच कई प्रेम कहानियां देखी जा चुकी है. इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए कई दिनों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे और भारत क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान शादी के बंधन में बंध गए हैं. साल की शुरुआत में सगाई करने वाले ज़हीर और सागरिका ने बड़ी ही सादगी के साथ कोर्ट में शादी की. ज़हीर के ख़ास दोस्त अंगद बेदी ने उनकी शादी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
न कोई बैंड, न कोई बाजा, ज़हीर और सागरिका ने बड़ी सादगी से की कोर्ट में शादी
साल की शुरुआत में ही की थी सगाई.
| 7 shares | 2735 views
आपके लिए टॉप स्टोरीज़