कोई अपनी कमियों का रोना रहता है, तो कोई अपनी कमी को ही अपनी ताक़त बना लेता है. ऐसा ही कुछ किया है इस पॉर्न स्टार ने. 24 वर्षीय ये पॉर्न स्टार किसी बच्चे जैसा दिखत है. 3 फ़ीट 6 इंच की हाईट होने के बावजूद, आज ये लड़का पॉर्न मूवीज़ का बड़ा स्टार बन चुका है. Kohey Nishi को Nishikun नाम से भी जाना जाता है. आज Nishikun जापान की पॉर्न इंडस्ट्री में छा गया है.
Nishikun कहता है कि ऐसा कोई वयस्क नहीं है, जो देखने में बिलकुल बच्चा लगता हो. पॉर्न मूवीज़ में बच्चों को कास्ट नहीं किया जा सकता, इसलिए वो बस इस खाली जगह को भर रहे हैं.
Nishikun को बचपन से Mucopolysaccharidosis है. ये एक लाइलाज बीमारी है, जिसकी वजह से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वो पांच मिनट से ज़्यादा अपने पैरों पर खड़े नहीं रह पाते, उनकी रीढ़ की हड्डी बेहद कमज़ोर है, उनकी सुनने की शक्ति ठीक से विकसित नहीं हुई है और रोज़मर्रा के काम करने में भी उन्हें मुश्किल होती है.
Nishikun कहते हैं कि वो ये काम कर के और बच्चों को यौन उत्पीड़न से बचा रहे हैं.
Nishikun पहले एक कंप्यूटर प्रोग्रामर थे. वो पॉर्न मूवीज़ के बाहर भी काम करना चाहते हैं.
कम हाईट वाले मर्दों को सीख देते हुए वो कहते हैं कि औरतों में लोकप्रिय बनने के लिए हाईट मैटर नहीं करती, Charm अन्य चीज़ों से आता है, जिन्हें सीखा जा सकता है.