सोशल मीडिया पर आपने इंजीनियर्स के बारे में कई ट्रोल्स देखे होंगे, पर सच ये है कि अगर ये इंजीनियर न हो, तो हमारी लाइफ़ न जाने कितने ही साल पीछे चली जाएगी. वैसे एक बात हर इंजीनियरिंग करने वाला स्टूडेंट कॉलेज के पहले ही साल में सीख जाता है कि इंजीनियर बनाना है, तो जुगाड़ करना भी सीखना ही पड़ेगा क्योंकि इन जुगाड़ों की बदौलत ही कॉलेज में अगले 4 साल पढ़ाई करने के साथ ही लाइफ़ काटनी है. आज हम आपको इंजीनियर्स के कुछ ऐसे ही जुगाड़ बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप भी अपनी लाइफ़ को आरामदायक बना सकते हैं.
गर्मियों में लाइट का जाना आम है, पर इस गर्मी में घर से बाहर निकलने के बारे में सोचना ही पाप है, जबकि घर में भी रहना गर्मी से लड़ने के बराबर है. ऐसे में आप अपने इंजीनियर दोस्तों के जुगाड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस एक गीला तौलिया या चादर लेना है. इसे आप अपनी खिड़की पर टांग दें और कमरे के ठंडे होने का इंतज़ार करें.
कमरे पर दोस्तों संग पार्टी करने का प्लान है, पर लाउड म्यूज़िक के लिए महंगे स्पीकर नहीं है. ऐसे समय पर भी इंजीनियर का ये फ़ार्मूला बड़े काम का है. इसके लिए आपको बस फ़िज़िक्स की बेसिक थ्योरी का इस्तेमाल करना है और कमरे में लाउड म्यूज़िक मौजूद हो जायेगा.
रात को कितने भी अलार्म लगाने के बावजूद आप सुबह नहीं उठ पाते, तो इस बार आप भी इंजीनियर बन जाइये और अपने फ़ोन को खाली गिलास में रख कर सो जाइये. इससे अलार्म इतनी तेज बजेगा कि आप खुद-ब-खुद उठ जायेंगे.
एक बार में ओवन के अंदर दो बर्तनों में खाना गर्म करने का कारनामा, तो बस कोई इंजीनियर ही कर सकता है.
दोस्तों के घर आने का टाइम हो रहा है और अभी तक ड्रिंक्स ठंडी नहीं हुई? ऐसे में अपने ये इंजीनियर दोस्त एक बार फिर बड़े काम के हैं, जिनके इस सिंपल से फंडे का इस्तेमाल करके आप कुछ ही मिनटों में ड्रिंक्स को ठंडा कर सकते हैं.
क्लास में किताब लाना एक बार फिर भूल गए कोई बात नहीं. गूगल से PDF डाउनलोड कीजिये और क्लास में दूसरे दोस्तों को भी किताब दिखाइए.