अपने सभी रिश्तों में हम प्यार और दुलार तलाशने की कोशिश करते हैं. मगर इन तमाम रिश्तों में बस एक ही रिश्ता होता है, जिसमें निस्वार्थ प्रेम होता है, वो है मां और उसके बच्चे का. यही कारण है कि दर्द होने और चोट लगने पर हमारे मुंह से मां निकलते देर नहीं लगती. एक मां ही होती है, जो अपनी हर दुआ, प्रार्थना में अपने बच्चे की सलामती मांगती है. लेकिन जब बात उनके इस निस्वार्थ प्रेम के बदले कुछ करने की आती है, तब हम बिज़ी होने, उनसे दूर रहने जैसे दुनिया-जहां के बहाने बनाने लगते हैं.
माना कि वो सामने से कुछ नहीं कहतीं, लेकिन वो आज भी हमसे वही प्यार और दुलार चाहती हैं, जो कभी बचपन में हम उसे दिया करते थे. इसी सिलसिले में आज हम आपको कुछ ऐसे Ideas बताने जा रहे हैं, जिनके ज़रिये आप अपनी मॉम को अहसास दिला सकते हैं कि उनसे बढ़कर आपकी लाइफ़ में कुछ भी नहीं.
मां को उनकी कोई फ़ेवरेट डिश अपने हाथ से बना कर खिलाना
बचपन से लेकर अब तक मां हमारे लिए नाश्ते से लेकर डिनर तक बनाती आई हैं. उसे हमारी पसंद-नापसंद के बारे में भी अच्छे से पता होता है. ऐसे में आप ख़ुद अपने हाथों से उनकी कोई फ़ेवरेट डिश बनाकर खिला सकते हैं.
उनको समय देना
रोज़ाना की इस भाग-दौड़ में हमारे पास इतना वक़्त भी नहीं रहता है कि हम एक पल ठहरकर अपनी मां का हाल-चाल जान सकें. तो क्यों न इस बार कुछ समय उनके लिए निकाल लिया जाए, ताकी वो भी हमसे अपनी सारे दुख-सुख शेयर कर सके, जिस तरह हम उनसे बचपन में किया करते थे.
उन्हें मूवी डेट पर ले जाना
ज़माना मॉर्डन हो चला है, ऐसे मां के चेहरे पर ख़ुशी लाने के लिए कुछ नया करना पड़ेगा. इसके लिए उन्हें उनकी फ़ेवरेट मूवी दिखाने ले जाने से अच्छा भला क्या होगा.
मां को उनके किसी फ़ेवरेट जगह पर घुमाने ले जाना
हर संडे आउटिंग के लिए जाते ही हैं. क्यों न इस बार मॉम को उनकी किसी फ़ेवरेट जगह पर ले चलें.
उनसे दूर रहते हैं तो अचानक से उनके पास पहुंच कर सरप्राइज़ देना
आजकल बहुत से बच्चे पढ़ाई या फिर नौकरी के चलते अपने घर से दूर रहते हैं. वो हर रोज़ कॉल कर आपकी ख़ैरियत जानने की कोशिश करती हैं. क्यों न इस बार आप घर पहुंच कर उन्हें सरप्राइज़ दें.
ऐसे काम जो आप ख़ुद कर सकते हैं उन्हें स्वयं ही कर लेना
घर में ऐसे बहुत से काम होते हैं जिनके लिए हम मां पर ही निर्भर रहते हैं. जैसे अपने कमरे और कपड़ों की सफ़ाई. इस बार अपने कुछ काम ख़ुद ही निपटा लेंगे तो यकीनन उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.
उनके लिए पार्टी अरेंज करना
अपनी मॉम को सरप्राइज़ देते हुए क्यों न इस बार संडे को उनके लिए एक पार्टी अरेंज कर दी जाए.
मॉम को ट्रैवल पैकेज गिफ़्ट करना
आपसे बाते करते हुए उन्होंने ज़रूर किसी ऐसी जगह का ज़िक्र किया होगा जहां वो जाना चाहती होंगी. अब जब आप बड़े हो गए हैं, तो क्यों न उनकी ये ख़्वाइश भी पूरी कर दी जाए.
उनके लिए योगा/ मेडिटेशन की क्लास अरेंज करना.
एक्सरसाइज़ करना हर उम्र के लोगों के लिए बहुत ही ज़रूरी है. लेकिन मां के पास इतना वक़्त ही नहीं होता कि वो अपने शरीर/स्वास्थ्य पर ध्यान दे सकें. ऐसे में आप उनके लिए योगा/मेडिटेशन की क्लास अरेंज कर सकते हैं.
मां के अनुसार अपने आप में कुछ बदलाव लाना
हमारी बुरी आदतों के बारे में अकसर मां हमें टोकती रहती है. उनकी ख़ुशी की ख़ातिर क्यों न इस बार उनके मुताबिक अपने अंदर कुछ बदलाव लाए जाएं. अगर ऐसा करने में आप कामयाब होते हैं, तो यकीनन सबसे ज़्यादा ख़ुश अापकी मां ही होंगी.
मां के चेहरे पर मुस्कान लाने के ये आइडियाज़ आपको कैसे लगे? कमेंट कर हमसे शेयर करना न भूलें.