बेशक हम घूमने-फिरने के आदी न हो, पर हिंदी फ़िल्मों को देख कर हमें कई जगहों का अंदाज़ा, तो ऐसे ही हो जाता है कि वहां का रहन-सहन और लोग कैसे होंगे? अब जैसे हिंदुस्तानी पुलिस को ले लीजिये, जो हमेशा खाकी कपड़ों में दिखाई देती है, पर जैसे ही कोलकाता पहुंच जाते हैं, तो बोली के साथ-साथ इनके कपड़े भी बदले हुए दिखाई देते हैं. पर क्या कभी आपने सोचा है कि जब सारे देश की पुलिस खाकी कपड़े पहनती है, तो आखिर कोलकाता पुलिस नेवी की तरह सफ़ेद कपड़ों में क्यों दिखाई देती है?

सवाल तो वाजिब है, पर क्या करें शायद ही आपने इस बारे में कभी सोचने की ज़हमत उठाई हो? आज हम आपके लिए कोलकाता पुलिस की इसी ड्रेस के बारे में कुछ जानकारियां ले कर आये हैं, जो आपके इस सवाल का जवाब देगी.

अंग्रेजी हुक़ूमत की देन है कोलकाता पुलिस की वर्दी

कोलकाता पुलिस का गठन ब्रिटिश साम्राज्य के दौरान 1845 में हुआ था. 1947 के बाद अंग्रेजी हुक़ूमत तो चली गई, पर अपनी निशानी छोड़ गई.

wiki

साइंटिफ़िक लॉजिक

अंग्रेजों ने ऐसे ही नहीं कोलकाता पुलिस की वर्दी के सफ़ेद रंग का चुनाव किया था. वो कोलकाता के बारे में जानते थे कि समुद्र के करीब होने की वजह से यहां गर्मी और नमी साल भर रहती है. इसी वजह से उन्होंने सफ़ेद रंग का चुनाव किया क्योंकि ये रंग सूरज की रोशनी को रिफ़्लेक्ट करके गर्मी से बचाता है.

youtube

बंगाल में होने के बावजूद बंगाल पुलिस से अलग है कोलकाता पुलिस

ऐसा इस वजह से है कि 1845 में कोलकाता पुलिस के गठन के बाद 1861 में अंग्रेजों ने बंगाल पुलिस की नींव रखी. बंगाल पुलिस के DGP सीधा राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपते हैं. इसका फ़र्क राज्य की दोनों पुलिस की वर्दियों में भी दिखाई देता है. बंगाल पुलिस खाकी ड्रेस का इस्तेमाल करती है, जबकि कोलकाता पुलिस सफ़ेद कपड़े पहनती है.

wikimedia

कोलकाता में नहीं चलती बंगाल पुलिस की जी हुज़ूरी

कोलकाता को छोड़ कर बंगाल पुलिस राज्य के 18 ज़िलों की कमान संभालती है. कोलकाता में कोलकाता पुलिस का सुरक्षा से ले कर ट्रैफ़िक व्यवस्था पर एकाधिकार है, जिसमें सरकार भी कोई दखलंदाज़ी नहीं करती.

wikimedia

कसम से यार ये तो एकदम फ्रेश नॉलेज है. अब सारा ज्ञान खुद ही रखोगे या लोगों के बीच भी बांटोगे?