प्यार की एक कहानी सुनो … एक लड़का था एक लड़की थी… ये गाना इसलिए ताकी हम आपको एक प्यारी सी लव स्टोरी के बारे में बता सकें. ये कहानी है एक जापानी कपल की. इनकी शादी 1980 में हुई, लेकिन इनके प्यार की ख़ुमारी आज भी पहले की तरह तरोताज़ा है.
इस कपल का नाम है Tsuyoshi और Tomi Seki. ये इंस्टाग्राम पर फ़ेमस हैं, क्योंकि ये कपल हर रोज़ मैचिंग ड्रेस पहनता है. पिछले 38 सालों से ये कपल मैचिंग ड्रेस पहनता आ रहा है.
इंस्टाग्राम पर इन्हें Bonpon511 के नाम से जाना जाता है. Bon पति और Pon पत्नी. ये इनके क्रिश्चियन नाम हैं और 511 इनकी शादी की तारीख (1980.5.11).
हर वक़्त ये इसका ख़्याल रखते हैं कि उनके कपड़े एक-दूसरे से मैच करते हों. प्यार जताने का इनका ये तरीका लोगों को Dressing/ Twinning Goals दे रहा है.
इनके खाने-पीने का टेस्ट भी एक जैसा ही है. दोनों को ही डार्क चॉकलेट बहुत पसंद है.
कहते हैं कि प्यार जब होना होता है तो ये हो कर रहता है लेकिन इसे तामउम्र ज़िंदा कैसे रखना है, ये कोई इस जापानी कपल से सीखे.