हम जब भी फ़्लाइट से कहीं जा रहे होते हैं और अचानक फ़्लाइट लेट हो जाए तो हमें मज़बूरन एयरपोर्ट पर समय बिताना पड़ता है. ऐसे में हमें एयरपोर्ट घूमने का मौका मिल जाता है, जहां पर हमें कई तरह की चीज़ें देखने को मिलती हैं. कभी-कभी फ़्लाइट 1 से 2 घंटे तो कभी 4-5 घंटे लेट भी हो जाती है. ऐसे में लोगों के पास एयरपोर्ट पर करने को कुछ खास होता है नहीं. लेकिन आपको यहां कई तरह के विचित्र प्राणी मिल जायेंगे. कुछ अपने फ़ोन, टैब या फिर लैपटॉप में खोये रहते हैं, तो कुछ लोग मस्ती किये बिना रह नहीं पाते. उन्हें बस ख़ाली समय मिल जाये वो इसका किस तरीके से फ़ायदा उठाते हैं इसका एक नमूना आप भी देखिये.

1- ये दोनों तो रणवीर सिंह के भाई लग रहे हैं.

2- डांस कहीं पर भी निकल सकता है.

3- Honululu Airport पर देखने को मिला ये अनोख़ा करतब.

4- फ़्लाइट जाये भाड़ में मुझे तो डांस करना है.

5- इन बच्चों ने एयरपोर्ट को ही मस्ती का अड्डा बना लिया है.

6- अगर ये पायलट देख नहीं सकता है, तो फ़्लाइट कैसे चलाता है.

7- जैसा आप सोच रहे हैं वैसा है नहीं, ये Neck Pillow हैं.

8- Heathrow Terminal पर ये पायलट लोगों के बैग पैक करने में मदद करता है.

9- अंकल आप अकेले-अकेले The Avengers कैसे देख सकते हो?

10- ये भाई साहब ख़ुद के बहुत बड़े फ़ैन हैं.

11- ये कैसा बाप है भाई, जो शक्ल भी नहीं दिखाता?

12- आंखे इतनी भी कमज़ोर होती हैं, आज पहली बार देखा.

13- ये बच्चा सिर्फ़ मॉडल्स को डेट करता है.

14- एयरपोर्ट पर बच्चों को संभालना सबसे बड़ा टास्क है.

15- ये मैडम तो पोज़ देने में एक्सपर्ट निकलीं.

16- इन लोगों को तो पता ही नहीं कि इनके साथ क्या पोपट हो गया है.

17- इनकी लव लाइफ़ बहुत लंबी चलेगी.

18- अरे, ये तो एकदम मेरे जैसा दिखता है.

19- ये लकड़ी तो बेसक़ीमती निकली.

20- Tampa International Airport पर इस सिक्योरिटी डॉग ने 8 बच्चों को जन्म दिया.

21- शुरू में डॉलर का Sign लगाने से Exchange का तो अनर्थ ही हो गया.

22- घर हो यार एयरपोर्ट मुझे बस सोना है.

23- लंदन के Heathrow Airport के ये दो रोबोट बड़े फ़ेमस हैं.

24- ये दोनों कुंभ के मेले में बिछड़ गए थे अब मिले हैं.

25- इन भाईसाहब को चेकिंग के लिए बोला था, लेकिन कपड़े ही उतार लिए.

26- जुगाड़ से सिर्फ़ इंडिया ही नहीं और देश भी चलते हैं.

27- कौन किसका इस्तेमाल कर रहा है, ये तो आप ही बताएं?

28- कम से कम एक मोबाइल स्टैंड ही बना दिया होता.

29- मेरे पापा जब खुश होते हैं, तो मुझे एयरपोर्ट ऐसे ही लेने आते हैं.

30- ये दोनों बच्चे बड़े क्रिएटिव हैं.

तो दोस्तों कैसी लगीं आपको एयरपोर्ट की ये फ़नी तस्वीरें? अगर आपके पास भी हों कुछ ऐसी ही फ़ोटोज़, तो हमारे साथ शेयर करें. 

Source: boredpanda