जेल का नाम सुनते ही हमारे जेहन में तस्वीर आती है एक अंधेरे कमरे की, जहां कोई रौशनी नहीं है और न ही कोई आस-पास दिख रहा है. ज़ंजीर और बेड़ियां, ये चीज़ें जेल को आज़ादी का दम घुटने वाला दर्शाने के लिए काफ़ी हैं. पर क्या कोई जेल ऐसी भी हो सकती है, जिसके आगे सुन्दर-सुन्दर होटल भी पानी कम चाय नज़र आयें? जी, ज़रूर ऐसा देखने को मिल सकता है आपको, अगर आप नॉर्वे की जेलों पर एक नज़र दौड़ाएं तो.

नॉर्वे की जेलें अपराधियों को सज़ा देने के लिए नहीं, बल्कि उनको सुधारने के लिए बनाई गई हैं. उन्हें यहां प्रेम और अपनेपन का एहसास दिलाया जाता है, जिससे वो गुनाह के रास्ते से हट जायें.

youtube

Halden की जेल 2010 में दुनिया की सबसे दयालु जेल घोषित की गई थी. इसको बनाने वालों ने भी इस बात का पूरा ख़याल रखा था और इसको बहुत हरा-भरा बनाया था.

Insider

लकड़ियों के बने खिड़की और दरवाजे वाली ये जेल इतनी व्यवस्थित दिखती है कि पल भर के लिए आपका भी यहां रहने का मन हो जायेगा.

Insider

जेल की हर सेल बिलकुल किसी कॉलेज के हॉस्टल की तरह है, जिसमें दो लोग रह सकते हैं. सुनियोजित प्राकृतिक रौशनी, फैलाव वाली जगह के अलावा आपकी निजता का पूरा ख़याल रखा गया है.

Insider

इसका डिज़ाइन तैयार करने वाले की सोच ये थी कि बुरे से बुरा आदमी भी सुधर जाएगा, अगर उसके जघन्य अपराध के बावजूद भी उससे नॉर्मल आदमी की तरह ट्रीट किया जाए.

insider

ऐसा नहीं है कि बस प्रशासन ही अच्छा बर्ताव रखता है. क़ैदियों को भी यहां संयमित व्यवहार करते देखा जाता है. वो अपना खाना खुद बनाते हैं और सामानों को सही तरीके से रखते हैं.

youtube

इस जेल में एक ऐसा कमरा भी है, जो सारे क़ैदियों के लिए है. यहां सारे मिलकर वीडियो गेम्स खेलते हैं और टीवी देखते हैं.

Youtube

इतना ही नहीं, इस जेल में बास्केटबॉल कोर्ट और जिम भी है. साथ ही कई तरह के खेलों की सुविधा भी उपलब्ध है.

Insider

इसके अलावा, संगीत प्रेमी क़ैदियों के लिए यहां एक रिकॉर्डिंग रूम भी है, जहां जाकर वो गाना सुन और गा सकते हैं.

youtube

दिमाग की शांति और अच्छी बुद्धि के लिए स्थानीय लीडर यहां कई तरह के कैंप भी आयोजित करते हैं, जिससे क़ैदियों को बहुत फ़ायदा होता है.

Insider

अब बताइए, कभी देखी थी आपने ऐसी बेहतरीन जेल? इस आर्टिकल को शेयर करें और अपने दोस्तों को भी इस खूबसूरत जेल की झलक दिखलाइए.