अपने हर सीज़न की तरह ही बिग बॉस का 11वां सीज़न भी अभी से सुर्खियां बटोरने लगा है. मीडिया जगत से आने वाली ख़बर के मुताबिक, इस बार बॉस के घर में मशहूर रागनी सिंगर सपना चौधरी भी दिखने वाली हैं.
सपना रोहतक के एक मध्यम वर्गीय जाट परिवार से आती हैं. 12 वर्ष की उम्र में अपने पिता को खोने वाली सपना ने अपनी गायकी के दम पर परिवार को चलाया और दिल्ली-हरियाणा समेत उत्तर भारत में अपनी अलग पहचान बनाई. सपना को ख़ासतौर से लाइव शोज़ के लिए पहचाना जाता है. सपना उस समय सुर्ख़ियों में आई थीं, जब एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जातिसूचक रागनी गा कर दलितों को नाराज़ कर दिया था. ये विवाद इतना बढ़ गया था कि सपना ने ज़हर खा कर आत्महत्या करने तक की कोशिश की थी. इसके विवाद के बाद सपना के प्रशसंकों ने केस करने वाले शख़्स के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक मोर्चा खोल दिया था.
सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके शो में हर उम्र के लोग शामिल रहते हैं और स्टेज के बाहर भी नाचते हुए दिखाई दे जाते हैं. सपना फ़िलहाल नजफ़गढ़ के दिनपुर गांव में रहती हैं. बिग बॉस में अपनी एंट्री की बात सपना खुद भी स्वीकार कर चुकी हैं.