Meet Vibhu Upadhyay Who Performs Ganga Aarti Cleared NEET 2023: बदायूं (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले विभु उपाध्याय सोशल मीडिया पर खूब छाएं हुए हैं. जिन्होंने प्रतिदिन गंगा आरती करने के साथ-साथ NEET 2023 की परीक्षा में 622 वीं रैंक लाकर अपने जिले और परिवार का नाम रौशन किया है. उनका ये सफ़र आसान नहीं था. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से विभु की पढ़ाई के बारे में जानते हैं. (NEET 2023 Cleared By Vibhu Upadhyay)

ये भी पढ़ें: पिता की मौत के बाद भूखे पेट रहकर की पढ़ाई, NEET क्रैक करने वाली प्रेरणा की कहानी आंखें नम कर देगी

कैसे गंगा आरती में भाग लेकर विभु ने NEET की परीक्षा पास की (Meet Vibhu Upadhyay Who Performs Ganga Aarti)-

17 वर्षीय विभु बदायूं (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विभु ने आर के पब्लिक स्कूल से 12th की थी. जिसके बाद वो उत्तर प्रदेश छोड़कर कोटा अपने और अपने पिता के सपनों को पूरा करने के लिए चले गए. विभु 9th क्लास से डॉक्टर बनना चाहते थे. वहां उन्होंने जी तोड़ मेहनत की और सिर्फ़ पहले ही प्रयास में उन्होंने 720 में से 622 अंक लाकर नाम गर्व से ऊंचा कर दिया. बता दें कि वो आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के भी बहुत बड़े फ़ैन हैं.

https://twitter.com/njohncamm/status/1668996170440491011?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1668996170440491011%7Ctwgr%5E30f01c197bcd651e8229366c76dc44836c77c351%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatimes.com%2Fhindi%2Ftrending%2Fhuman-interest%2Fvibhu-upadhyay-who-regularly-performs-ganga-aarti-crack-neet-605990.html

विभु हर बच्चों की तरह नहीं है. वो 2019 से कछला गंगाघाट पर होने वाली गंगा आरती में हिस्सा लेते आ रहे हैं. उन्हें जब भी समय मिला वो अपना ध्यान मां गंगा और उनकी सेवा में लगा देते थे. वो कहते हैं, इससे उनके मन को शांति मिलती है. इतना ही नहीं आज वो अपनी इस उपलब्धि का श्रेय भी मां गंगा को देते हैं. कछला गंगाघाट पर 15 जनवरी 2019 से रोज़ गंगा आरती होती आ रही है.

DM दिनेश कुमार सिंह ने बदायूं के कछला गंगा घाट पर गंगा आरती कराने की शुरुआत की थी. तब विभु ने आकर ये ज़िम्मेदारी संभाली. उन्होंने अपने माता-पिता से आज्ञा लेकर गंगा आरती करनी शुरू कर दी, लेकिन 1 साल बाद विभु को बदायूं छोड़कर जाना पड़ा. विभु कहते हैं, उन्हें जब भी समय मिलेगा वो फिर से गंगा आरती शुरू करेंगे.  

विभु ने डीएम डीके सिंह को किया धन्यवाद

विभु का मानना है कि इस तरह की पहल से उनके जैसे युवाओं के लिए सनातन धर्म से जुड़ना संभव हुआ. वो कहते हैं, “गंगा मैया ने मुझे लोगों की सेवा के लिए चुना है”. विभु की उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनकी सरहाना की है.

ये भी पढ़ें: पिता बनाते हैं पंक्चर, मां हैं होममेकर, 19 साल की मिस्बाह ने NEET क्रैक कर बढ़ाया मां-बाप का मान