ख़ूबसूरत और स्पॉटलेस स्किन कौन नहीं चाहता है, और निखरी-दमकती त्वचा पाने के लिए लोग बहुत कुछ करते हैं. जैसे पार्लर जाना, महंगे-महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल करना. पार्लर जाकर हम अपने चेहरे और बालों पर तो ध्यान देते हैं, मगर कोहनी, गर्दन और घुटनों के बारे में भूल जाते हैं और अकसर शरीर के इन हिस्सों के कालेपन को लेकर परेशान रहते हैं. इन हिस्सों का कालापन कई बार हमको हमारी फ़ेवरेट ड्रेस नहीं पहनने देता है.

आज हम आपके लिए कोहनी और घुटनों के कालेपन को दूर करने के कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आये हैं:

1. पपीता

bworldonline

पपीते को छीलकर घुटनों, कोहनी और गर्दन पर रगड़ने से कालापन दूर होता है. पपीता एंटीऑक्सीडेंट का अच्छा सोर्स है.

2. टमाटर

agribusinessintelligence

टमाटर के जूस को काले हो रहे हिस्से पर लगाएं. इससे कालापन दूर होगा.

3. बेकिंग सोडा और मिल्क

बेकिंग सोडा और दूध को मिलाकर पेस्ट बना लें. फिर इस पेस्ट को काले हो रहे हिस्से पर 15 मिनट लगा रहना दें. इससे आपको कालेपन से छुटकारा मिलेगा. बेकिंग सोडे में एक्सफ़्लोइटिंग और दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है.

4. हाइड्रोजन परॉक्साइड

4.imimg

हाइड्रोजन परॉक्साइड स्किन के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है. इसे इस्तेमाल करने से स्किन से जुड़ी सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं.

5. बटर मिल्क

theelliotthomestead

इसमें मौजूद नेचुरल ब्लीचिंग से स्किन के कालेपन को दूर किया जा सकता है. इसके लिए इसे 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दीजिए.

6. खीरा

mrswages

खीरे को छील लें और फिर इसको 15 मिनट तक घुटनों, कोहनी और गर्दन पर रगड़ें. ऐसा करने से कालापन दूर होगा. खीरे में पाए जाने वाली नेचुरल ब्लीचिंग से स्किन सॉफ़्ट और स्पॉटलेस होती है.

7. शूगर और ऑलिव ऑयल

ytimg

इसके पेस्ट को 5 मिनट तक रब करने से घुटने, कोहनी और गर्दन का कालापन दूर होगा. 

8. हल्दी, दूध और शहद

beautyandblush

इन तीनों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. फिर इसे लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें. इससे कालापन दूर होगा. हल्दी एक एंटीसेप्टिक होती है. दूध में नेचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टी होती है और शहद स्किन को नमी प्रदान करता है.

9. नींबू

healthfitnessrevolution

घुटने, कोहनी और गर्दन पर नींबू के रस से 20 मिनट तक मसाज करने के बाद उसे छोड़ दीजिए. इससे कालेपन से राहत मिलेगी. नींबू में नेचुरल ब्लीचिंग होता है.

10. योगर्ट

amazonaws

योगर्ट को 20 मिनट तक काले हो रहे हिस्से पर लगा रहने दीजिए उसके बाद गुनगुने पानी से धो लें.

अब थोड़ा-सा वक़्त अपने लिए भी निकाल लीजिये.