शराब सेहत के लिए हानिकारक है, ये हर कोई जानता है. शराब के नशे में इंसान न जाने क्या-क्या कर जाता है, इसका अंदाज़ा तो उसे ख़ुद भी नहीं होता.

अब तेलंगाना के इन दो लड़कों को ही देख लीजिये. ये दोनों शराब के नशे में इस कदर बेहोश थे कि इनमें से एक युवक ज़िंदा मुर्गी को खाने लगा.

indiatoday

तेलंगाना के मेहबूबाबाद जिले के ये घटना हर किसी को सोचने पर मज़बूर कर देगी कि आख़िर हमारा यूथ किस दिशा में जा रहा है. दरअसल इन दोनों युवकों ने पहले घर पर जमकर शराब पी, उसके बाद चिकन करी बनाने के लिए मुर्गी लेने मार्किट की ओर निकल पड़े. मुर्गी ख़रीदकर घर वापस आ रहे थे, लेकिन शराब का नशा इन दोनों पर हावी होने लगा.

indiatoday

नशे की हालत में ये दोनों घर जाने के बजाये वहीं रोड के किनारे बैठ गए. इनमें एक युवक इतने नशे में था कि वो वहीं पर सो गया. जबकि दूसरा युवक, जिसके हाथ में ज़िंदा मुर्गी थी वो उसे कच्चा ही खाने लगा. ये लड़का इस कदर नशे की हालत में था कि वो क्या खा रहा है उसे उसका अंदाज़ा भी नहीं था. ये शख़्स मांस के साथ-साथ मुर्गी के पंख भी खाने लगा.

इस दौरान वहां से गुज़र रहे लोगों ने इस मंज़र को कैमरे में कैद कर लिया. 

ये दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं.