अकसर देखा जाता है कि कपड़े पुराने होने के बाद उन्हें फेंक दिया जाता है या फिर उनकी गठरी बना कर इधर-उधर रख दिया जाता है. वहीं कुछ लोग इनके बदले बर्तन आदि भी ख़रीद लेते हैं. लेकिन इससे भी अच्छा विकल्प है इनका फिर से इस्तेमाल करना. वो भी ऐसे कि लोग देखते रह जाएं.

तो फिर देर किस बात की चलिए जानते हैं कि कैसे हम अपने पुराने कपड़ों को एक नए अंदाज़ के साथ रियूज़ कर सकते हैं.

जुराब

पुरानी हो चुकी जुराबों से आप सॉफ़्ट टॉयज़ बना सकते हैं. 

इनसे आप Coffee Cozies बना सकते हैं, जो आपके कॉफ़ी के जार को सुरक्षित रखेंगे.

जींस

फटी या अनफ़िट जीन्स से आप किचन के लिए नैपकिन्स, या अपने डॉगी के लिए खिलौना बना सकते हैं. 

इन्हें सामान रखने वाली बकेट के रूप में यूज़ कर सकते हैं.

Sweaters

Sweaters से आप अपने लिए गर्म जुराबें बना सकते हैं.

 इन्हें मेज के कवर या फिर कैप में भी तब्दील किया जा सकता है.

चेक शर्ट

चेक की शर्ट्स से आप स्कार्फ़, बैग, मेजपोश, वेस्ट कोट अादि बना कर फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं.

टी-शर्ट

इन्हें आप बेबी हैट का रूप दे सकते हैं. 

Infinity Scarf, Tote Bag बना कर फिर से यूज़ कर सकते हैं. 

या फिर इन्हें लंबाई में काटकर इनसे अपने लिए कुछ भी बुन सकते हैं.

जूते

पुराने जूतों को भी फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है. उन्हें आप पेंट कर नया रंग दे सकते हैं.

नई स्ट्रैप लगाकर किसी चप्पल को नया लुक दे सकते हैं. ब्लैक शू को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए उसे चॉक से डिज़ाइन भी कर सकते हैं.

दस्ताने

इनसे आप बच्चों के खेलने के लिए डायनासोर या फिर कोई मॉन्सटर को बना सकते हैं.

स्कार्फ़

स्कार्फ़ से आप अपने कैमरे का स्ट्रैप बना सकते हैं. 

इनसे अपने पौधे के गमले को नया रूप दे सकते हैं. 

अपनी डेनिम शर्ट को नया लुक दे सकते हैं.

कोट

पुराने कोट की बाजुओं को काटकर वेस्ट कोट के रूप में यूज़ किया जा सकता है.

 उन्हें मोती आदि से सजाकर नया लुक दिया जा सकता है.

Sweatpants

इनसे आप अपने डॉगी के लिए स्वेटर बना सकते हैं. 

उन्हें Modify कर शॉर्ट्स के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

शर्ट

इनसे बच्चों के लिए ड्रेस या फिर तकिये के कवर बनाए जा सकते हैं. 

सिक्के रखने का पर्स भी बना सकते हैं.

तो अब से पुराने कपड़े फेंकना नहीं, बल्कि उनसे ऊपर बताई गई काम की चीज़ें बना लेना.