22 फ़रवरी, 1918 को दुनिया के सबसे लम्बे व्यक्ति Robert Wadlow का जन्म हुआ था. Robert जब पैदा हुए उस समय वो अन्य बच्चों की तरह सामान्य थे. लेकिन जन्म के कुछ समय बाद ही उनकी बेतहाशा बढ़ती लम्बाई से उनके माता-पिता परेशान रहने लगे. जब वो मात्र 5 साल के थे उस समय उनकी लम्बाई 5 फ़ीट 4 इंच हो गयी थी. जबकि मात्र आठ साल की उम्र में Robert का वजन और लम्बाई उनके पिता से ज़्यादा हो गयी थी. उस समय उनकी लंम्बाई 6 फ़ीट, 2 इंच और वजन 90 किलो हो गया था. धीरे-धीरे Robert को हर कोई जानने लगा और वो साधारण से असाधारण बच्चा बन गया. लम्बाई अधिक होने के कारण वो सामान्य बच्चों की तरह खेल-कूद नहीं सकता था. Robert जब 13 साल के थे, तो उस समय वो स्काउट के दुनिया के सबसे लम्बे बच्चे थे. उनकी यूनिफ़ार्म को उनके हिसाब से ही बनाया जाता था. वो जिस टेंट में ठहरते थे उसे भी विशेष तौर पर बनाया जाता था.
जबकि मात्र 18 साल की उम्र में Robert Wadlow 8 फ़ीट 4 इंच की लम्बाई के साथ दुनिया के सबसे लम्बे आदमी बन गए थे. लेकिन धीरे-धीरे उनके पैरों में कमज़ोरी और कंपन की समस्या होने लगी, जिसके कारण उन्हें चलने में दिक्कत होने लगी और वो डंडे के सहारे चलने लगे. धीरे-धीरे उनके हाथ भी काम करने में अक्षम हो गए थे. साल 1940 में उनके पैर संक्रमित हो गए और वो इससे बेहद परेशान रहने लगे. 15 जुलाई, 1940 को Robert Wadlow मात्र 22 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए. मृत्यु से ठीक पहले डॉक्टरों ने उनकी लम्बाई नापी, जिसमें उनकी लम्बाई 8 फ़ीट, 11 इंच नापी गई थी, जो आज भी दुनिया में सबसे ज़्यादा है.