कभी अपनी गाड़ी में अंजान गलियों से होकर गुज़रिए. मोहल्ले के कुत्ते आपका पीछा ऐसे करते हैं, जैसे उनकी हड्डी चुरा कर आप भागे हों. कभी आपने सोचा है कि ये कुत्ते गाड़ियों का पीछा क्यों करते हैं. 

Youtube

आपके दिमाग में ये बात आई हो न हो, लेकिन Quora पर एक व्यक्ति ने ये सवाल सबके सामने रखा. इस गंभीर सवाल का कई लोगों ने जवाब दिया, तो हमें भी कुत्तों की इस हरक़त का राज समझ आया.

Gooddog

दरअसल, कुत्ते गाड़ियों के टायर पर टांग उठा कर पेशाब कर के अपने इलाके का दायरा तय करते हैं. ऐसे में जब कोई गाड़ी, जिसके टायर पर कुत्ते पेशाब कर चुके हों, वो दूसरे मोहल्ले से गुज़रती है तो कुत्तों को उसकी दुर्गंध आ जाती है और कुत्तों को वो सहन नहीं होती. किसी दूसरे मोहल्ले के कुत्ते जब किसी और इलाके में घुसते हैं, तो कुत्ते उसका लड़कर सामना करते हैं.  इसके अलावा कुत्ते छोटे जानवर, ​बिल्ली, बाइक का वैसे ही पीछा करते हैं, जैसे गेंद, डिस्क या और किसी खिलौने को पकड़ते हैं.

Ih3

गाड़ियां उनका ध्यान खींचती हैं और गाड़ियों के पीछे भागने से उन्हें लगता है कि वो गाड़ी को डरा कर भगा रहे हैं, जिससे वो खुद को बलवान समझते हैं.

क्या आपके पास इससे बेहतर जवाब है? अगर हां तो उसे Comment करें. इस आर्टिकल को Share करें, वर्ना आपकी गाड़ी पर भी कुत्ते टांग उठा कर पेशाब करेगा!