दुनियाभर के पुरातत्व विभाग विश्व के 7 अजूबों के अलावा ऐसे ही दूसरी अदभुत जगहों की तलाश में जुटे हैं. वहीं दूसरी तरफ़ कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने धरती पर कुछ ऐसे अमेज़िंग स्पॉट्स को खोज निकाला है, जहां जाना लगभग नामुमकिन था. इनमें कुछ दुर्गम गुफ़ाएं, झरने और पवर्त हैं. ये इतने सुंदर और अनोखे हैं कि इन्हें देखते ही आपको इनसे प्यार हो जाएगा. तो फिर देर किस बात की, चलिए एक नज़र इन पर भी डाल लेते हैं.

1. Longyou Grotto- चाइना

#china #longyougrottoes

A post shared by Amgad Baligh (@amgad.baligh) on

इस गुफ़ा को 1992 में खोजा गया था, ये बाढ़ में डूब गई थी. इसके बाद इसे चीनी सरकार ने इसे अपने हाथों में ले लिया और इसकी कायापलट दी. इस 2 हज़ार साल पुरानी गुफ़ा को देखने के लिए अब पर्यटकों की लाइन लगी रहती है.

2. Son Doong Cave- वियतनाम

ये दुनिया की सबसे बड़ी गुफ़ा है, Son Doong Cave. 5.5 मील लंबी इस गुफ़ा में पूरी दुनिया समाई है. इसमें जंगल है, नदी है और इसकी दीवारें काफ़ी ऊंची हैं. इसे 1991 में खोजा गया था.

3. Puerto Princesa Underground River- फ़िलीपीन्स

ये दुनिया की सबसे लंबी अंडरग्राउंड नदी है, जिसमें नौकायान से यात्रा संभव है. फ़िलीपीन्स के पलावन द्वीप पर मौजूद इस नदी का नाम यूनेस्को वर्ल्ड हैरिटेज साइट में दर्ज है. 2012 में इसे दुनिया के नए 7 अजूबों की लिस्ट में शुमार किया गया था.

4. Ozarks Caverns- यूएसए

arkansas

यूएसए के मिसौरी में मौजूद ये एक अंडरग्राउंड पार्क है, जिसमें काफ़ी गुफाएं हैं. ये एक प्राकृतिक जल प्रणाली की वजह से बनी है. इसके नीचे पहुंच कर आपको एहसास होगा कि अापकी छत से पानी आ रहा है और आप उसमें नहा रहे हैं.

5. Forestiere Underground Gardens- यूएसए

Arches arches and more arches! #forestiereundergroundgardens #fresnoca

A post shared by Underground Gardens (@forestiereundergroundgardens) on

1901 में Baldassare Forestiere नाम का एक व्यक्ति सिनसिटी से अमेरिका भाग आया था. यहां उसने 80 एकड़ ज़मीन ख़रीदी और उसको अपने हिसाब से बनाना शुरू किया. सालों की मेहनत के बाद वो प्राचीन सभ्यता का एक छोटा शहर और अंडरग्राउंड कब्रिस्तान बनाने में कामयाब रहा. अब ये एक पर्यटन स्थल बन गया है.

6. Turda Salt Mines- रोमेनिया

इनकी खोज 17वीं शताब्दी में हुई थी. इन्हें वक़्त के हिसाब से हर कोई किसी न किसी रूप में परिवर्तित करता रहा है. कभी चीज़ फैक्टरी के रूप में, तो कभी बंकर के तौर पर. अब ये एक मीनी गोल्फ़ कोर्स और पिंग-पॉन्ग टेबल को तरह एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.

7. Reed Flute Cave- चाइना

इसे पैलेस ऑफ़ नेचुरल आर्ट्स भी कहा जाता है. ये 1200 वर्षों से चीन आनेवाले पर्यटकों को आकर्षित करता रहा है. इसमें 180 साल पुरानी गुफ़ा है, जो लाइम स्टोन की बनी है. इसे एक जापानी सैनिक ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान खोजा था.

8. Natural Bridge, Springbrook Park- ऑस्ट्रेलिया

This was a super cool waterfall 😎

A post shared by CΔM MUSGROVE (@cameroon1998) on

आस्ट्रेलिया की Nerang नदी पर बने इस नेचुरल ब्रिज़ को देखने बहुत से पर्यटक आते हैं. यहां आप गुफ़ा और वाटरफ़ॉल्स का आनंद उठा सकते हैं.

9. Waitomo Glowworm Caves- न्यूज़ीलैंड

इसे 1887 में Fred Mace और Tane Tinorau ने खोजा था. इसकी ख़ासियत है Bioluminescent लावा, जिसकी वजह से ये गुफ़ा हर वक़्त चमकती रहती है. साथ ही इसकी छत भी कुछ ऐसी बनी है कि उसमें से रोशनी छनकर आती है, जो इसे और भी शानदार लुक देती है.

10. The West Norwood Cemetery-यूके

pinterest

ये एक उत्तम दर्जे का भूमिगत कब्रिस्तान है. इसे 1837 में 95वें कब्रों के साथ शुरू किया गया था. इसमें करीब 3500 कब्रें बनाई जा सकती हैं, लेकिन 1930 में इसका इस्तेमाल बंद कर दिया गया. अब ये एक फ़ेमस टूरिस्ट स्पॉट बन चुका है.

11. Poco Encantado- ब्राज़ील

Você já conhece a Chapada Diamantina, na Bahia? A quase 400km de Salvador, a região abriga um dos maiores parques de preservação do país, com riquezas naturais impressionantes. Algumas das atrações únicas da Chapada são seus poços de águas cristalinas, como mostra a foto do @thiagomlcorrea , no Poço Encantado. A água transparente permite o visitante enxergar tudo abaixo dele, mesmo com a profundidade dos poços chegando a mais de 60m. Marque nos comentários quem curtiria um passeio pelos poços da Chapada! 👇👇 Quer ir para lá? Fale com a gente pelo 📧contato@vivalabrasil.com.br ! Temos parceiros de transporte aéreo e rodoviário para ir de todo o Brasil até a Chapada, além de hospedagens nos municípios vizinhos! Feche essa viagem com a gente! #SomosVivalá #Vivalá #Brasil #Bahia #ChapadaDiamantina #Chapada #Diamantina #PoçoEncantado #PoçoAzul #Trilha #Mergulho #Ecoturismo #Turismo #ViajepeloBrasil #MelhoresDestinos

A post shared by Vivalá (@somosvivala) on

इसे Enchanted Well भी कहा जाता है. इस गुफ़ा की ख़ासियत है इसकी नीली झील. सूर्योदय के समय इसका नज़ारा बहुत ही शानदार होता है. इसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है.

तो इन नए अजूबों को देखने के लिए आप कब अपना बैग पैक कर रहे हैं?