इंडियन्स कहीं भी चले जाएं, अपना जलवा दिखाने से पीछे नहीं हटते. तभी तो लोग भीड़ में भी भारतीयों को आसानी से पहचान लेते हैं. सवाल जवाब की वेबसाइट Quora पर कुछ लोगों ने सवाल किया कि वो कौन सी बात है जो इंडियन्स की पहचान बन गई है. इस इंटरेस्टिंग से सवाल के जवाब जो लोगों ने दिए हैं, वो भी बहुत इंटरेस्टिंग है. एक टिपिकल इंडियन में पाई जाने वाली इन आदतों में आपको हंसी भी आएगी और भारतीय होने का गर्व भी…





























