दुनिया में ऐसे बहुत से काम हैं जो दिखने में आसान लगते हैं पर करने में बहुत हो बोरिंग और मुश्किल. ऐसा ही एक काम है कपड़ों पर इस्त्री करना. दिखने में बेहद आसान लगने वाला ये काम करने में धैर्य की ज़रूरत होती है. और इंसानों में तो धैर्य की ही कमी होती है. एक-एक सिलवट को सही करके आयरन करना माथा-पच्ची का ही काम है.
लेकिन मनुष्यों के करामाती दिमाग़ का नतीजा देखिए एक ऐसी मशीन बना दी है कि कपड़ों पर इस्त्री करने का काम निपट जाएगा मिनटों में.
Effie नामक इस मशीन को Rohan Kamdar और Trevor Kerth ने बनाया है. उनका कहना है कि Effie 3 मिनट में ही 12 कपड़े इस्त्री करने में सक्षम है. सबसे अच्छी बात Effie के बारे में ये है कि ये App से ही सारा काम कर लेता है.
Effie में एक Scented Ball Compartment भी है, जिससे कपड़ों में ख़ास ख़ुशबू भी डाली जा सकती है.
Effie के मेकर्स ने अभी इसका Prototype बनाया गया है और इसे 2018 तक पूरी तरह से विकसित कर लिया जाएगा.
रोहन ने बताया,
‘हमारे कपड़े हमारी मां ही इस्त्री करती थीं. हाल ही में मेरी शादी हुई और तब मुझे पता चला कि हमारी मां को कितनी मेहनत करनी पड़ती थी. अब मुझे अपने कपड़े ख़ुद ही इस्त्री करने पड़ते हैं. मुझे ये अच्छा नहीं लगता कि मेरी पत्नी मेरे कपड़े आयरन करें. वो एक डॉक्टर है और उसे मुझ से ज़्यादा काम करना पड़ता है.’
वैसे तो Rohan और Trevor को ख़ुद ही इस्त्री करना नहीं आता, पर उन्होंने इस काम को आसान करने के लिए Effie बना दिया.
Effie का इस्तेमाल करना भी काफ़ी आसान है. लेकिन ये काफ़ी महंगा है, इसकी कीमत 699 Pound यानी कि लगभग 59785 रुपये हैं.