मॉर्डन ज़माने में इंसान की सुख-सुविधा के लिए हर चीज़ मौजूद है. अगर पैसा है तो इंसान घर बैठे-बैठे लग्ज़री लाइफ़ जी सकता है. आज इंसान के कमरे से लेकर बाथरूम तक आलीशान होते हैं. इतने आलीशान कि कई बार तो देख कर वहीं सोने का मन कर जाता है. हांलाकि, पहले के लोगों के साथ ऐसा नहीं था. वो काफ़ी साधारण लाइफ़ जीते थे.
सदियों पहले लोगों का रहन-सहन देख कर उनके जीवन की कल्पना करना मुश्किल होता है. अब अगर प्राचीनकाल के गुसलखाने ही देख लें, तो लोग हैरान रह जायेंगे. विश्वास हो न हो, लेकिन सच यही है कि अतीत में लोगों ने इतने अजीबोग़रीब बाथरूम भी यूज़ किये हैं.
1. मध्यकालीन के गुलसखाने देखिये.
2. रोमन काल के दौरान ऐसे खुले हुए बाथरूम यूज़ होते थे.
3. 17वीं शताब्दी के आसपास का बाथरूम.
4. Leeds Castle में मध्यकालीन के दौरान इस तरह के टॉयलेट बने होते थे.
5. किसी पुराने स्कूल का आउटहाउस है.
6. रंग-बिरंगा गुसलख़ाना 18वीं शतब्दी का है.
7. ये भी 19वीं शताब्दी का ही वॉशरूम है.
8. 19वीं शताब्दी के ऐसे स्नानघर में कौन स्नान करना चाहेगा?
9. Anglican का गॉथिक-स्टाइल बाथरूम देख कर कैसा लगा?
10. 19वीं शताब्दी के रेस्टरूम में इस तरह की चेन लगी होती थी.
11. Wales में WWII के दौर का बाथरूम.
12. ये नज़ारा 1930 के बाथरूम के सिंक और शीशे का है.
13. और ये रहा मॉर्डन बाथरूम.
14. 1960 रॉयल रेस्टरूम.
बाप रे… इनमें कुछ बाथरूम तो काफ़ी ख़तरनाम टाइप थे, क्यों आपको भी यही लगा क्या?