टॉयलेट हर घर का अहम हिस्सा होता है. घर में रहने वाला इंसान इसी जगह रोज़ सुकून के चंद पल बिताता है. कई लोगों को तो क्रिएटिव आईडिया भी टॉयलेट में ही आते हैं. वो इसलिये, क्योंकि आज की टॉयलेट सीट पहले से ज़्यादा आरामदायक है. अगर आपने सदियों पहले टॉयलेट सीट देख लिये, तो आराम क्या उस पर ज़रा देर बैठना भी हराम लगेगा.

आपको शायद ऐसे यकीन न हो, इसलिये ख़ुद ही नज़र डाल लीजिये:

1. मध्यकालीन स्टोन टॉयलेट सीट और उसका ढक्कन ऐसा होता था.

ranker

2. ये रोमन टॉयलेट है. 

ranker

3. प्राचीन फ़्रांसीसी शौचालय में बैठना चाहेंगे आप?

ranker

4. पोम्पी टॉयलेट में लोग कैसे बैठते होंगे?

ranker

5. 14वीं शताब्दी के आस-पास मिस्र के लोग ऐसे शौचालय यूज़ करते थे. 

ranker

6. 8वीं शताब्दी के शौचालय का पत्थर.

ranker

7. सेमी-प्राइवेट Floor Lavatory. 

ranker

8. 15वीं-16वीं शताब्दी के आस-पास ऐसे कमोड चलते थे, क्या आप इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं.

ranker

10. ये Bed Pan 17वीं शताब्दी के क़रीब का है.

ranker

10. ये ग्राउंड टॉयलेट लगभग 18वीं शताब्दी का है.

ranker

11. Bedside Toilet देख रहे हो.

ranker

12. पुराने कोरियाई पिट कमोड में बैठ कर पैरों में कितना दर्द होता होगा.

ranker

13. 19वीं शताब्दी के Lavatory Chair.

ranker

14. सदियों पहले ऐसे भी टॉयलेट भी चलते थे.

ranker

15. ये 19वीं शताब्दी का है.

ranker

16. इतने महंगे टॉयलेट भी होते थे.

ranker

17. ये मॉर्डन फ़्रेंच टॉयलेट है. 

ranker

18. चेन पुल करने वाला टॉयलेट.

ranker

सदियों पहले इन टॉयलेट देखने के बाद एक बात तो समझ आ गई कि हमारे आज के टॉयलेट बहुत अच्छे हैं भाई.