Best Poems Of Dr. Kumar Vishwas: जब हमारी पीढ़ी जवां हुई तो हमारे पास प्यार का जादू बिखेरने के लिए ग़ालिब या साहिर लुधियानवी जैसे प्रतिष्ठित शायर नहीं थे. हां लेकिन उनके शब्द थे जो अमर हो गए हैं. वास्तव में बहुत कम कवि हुए जो प्यार और ब्रेकअप को हमारी पीढ़ी को हमारे ही लफ़्जों में बयां कर पाए हों.
डॉ. कुमार विश्वास ऐसे ही एक हिंदी कवि हैं, जिनकी प्यार वाली कविताएं नदी की तरह बहती हैं. इनकी कविताएं लोगों के दिलों तक पहुंचती हैं, ख़ासकर नई पीढ़ी के प्रेमियों तक. चलिए इसी बात पर आपके सामने पेश करते हैं उनके द्वारा लिखी गई 10 बेस्ट कविताएं, जो प्यार के खट्टे-मीठे एहसास को बयां करती हैं. (Kumar Vishwas Ki Kavita)
Poems Of Dr. Kumar Vishwas
ये भी पढ़ें: दिल को छू लेगी मनोज बाजपेयी की कविता ‘भगवान और ख़ुदा’, फ़ैंस कर रहे हैं तारीफ़
1.
ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम के वो 8 कवि जो कविता के साथ-साथ अपनी जादुई आवाज़ से भी लोगों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं