राजस्थान के शहरों में बोले जाने वाली ये 8 बोलियां, जो हैं राजस्थान की धरोहर

Nikita Panwar

ऐतिहासिक भूमि ‘राजस्थान’ अपने खान-पान और कला-संस्कृति के लिए पूरे विश्व भर में जाना जाता है. दूर-दराज से लोग यहां के शाही अंदाज़, विविधता और प्राचीन धरोहर को देखने के लिए आते हैं. वहीं, यहां की भाषा व बोलियां भी पर्यटकों को काफ़ी ज़्यादा प्रभावित करती हैं. 1956 में कई रियासतों का मिलाकर राजस्थान को एक राज्य के रूप में बनाया गया था. यही वजह है कि यहां विभिन्न तरह की भाषाओं व बोलियों का चलन है. बारीकी से नज़र डालें, तो पता चलता है कि राजस्थानी एक “इंडो-आर्यन” भाषा है और इसकी जड़ें “वेदिक संस्कृत” और “सौरासेनी प्राकृत” से जुड़ी बताई जाती हैं. वैसे क्या आप जानते हैं राजस्थान में कितनी उपभाषाओं का चलन है? अगर नहीं, तो इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़ें. 

(8 Dialects of Rajasthan)आइये, अब क्रमवार राजस्थान की उपभाषाओं पर नज़र डालते हैं. 

1. मारवाड़ी 

unsplash

मारवाड़ी राजस्थान की सबसे आम बोली जाने वाली उपभाषा है और इसका ऐतिहासिक नाम “मारू” है. ऐतिहासिक रूप से यह एक महाजनी लिपि थी, लेकिन अब देवनागरी लिपि में लिखी जाती है. मारवाड़ी भाषा राजस्थान के बीकानेर, चूरू, अजमेर, नागौर, पाली, जालौर, जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर ज़िलों के लोगों द्वारा बोली जाती है. थाली और गोड़वाड़ी मारवाड़ी की “उपबोली” हैं.(8 Dialects of Rajasthan) 

2. धुंधरी

istockphoto

मारवाड़ी के बाद, धुंधरी या जयपुरी सबसे आम बोले जाने वाली उपभाषा है. इस उपभाषा को जयपुरी या झाड़शाही भी कहते हैं. ये जयपुर के कुछ ज़िलों में, कोटा, अजमेर, बूंदी और किशनगढ़ के कुछ हिस्सों में बोली जाती है. तोरावाटी, नागरचल और राजवती धुंधरी की “उपबोली” हैं.(8 Dialects of Rajasthan)

3. शेखावाटी  

clearholidays

शेखावाटी एक महत्वपूर्ण राजस्थानी उपभाषा है, जो झुंझुनू, हनुमानगढ़, सीकर और चुरू ज़िलों के लोगों द्वारा बोली जाती है. ये ऐतिहासिक रूप से भी महत्व रखती है. इस उपभाषा का नाम शेखावाटी राजपूतों से लिया गया है. (8 Dialects of Rajasthan)   

ये भी पढ़ें: ये हैं वो 10 शब्द जो लखनऊ में आपको हर नुक्कड़-चौराहे पर सुनने को मिलेंगे ही मिलेंगे

4. हाड़ौती 

istockphoto

राजस्थान के बहुत से क्षेत्रों में लोग हाड़ौती भी बोलते हैं. इसका प्रयोग मुख्य रूप से बूंदी, कोटा, टोंक व झालावाड़ में किया जाता है. वहीं, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी हाड़ौती बोली जाती है. ये सभी क्षेत्र मिलकर ऐतिहासिक “हाड़ौती” क्षेत्र का निर्माण करते हैं. इस बोली को इंडो-यूरोपियन परिवार के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है.(8 Dialects of Rajasthan)

5. मेवाती

traveltriangle

 मेवाती का प्रयोग जयपुर के उत्तर-पूर्व में यानी अलवर ज़िले और उसके आसपास के क्षेत्रों में किया जाता है. मूल रूप से मेवाती “मेवात” की बोली है, जो मेवों का घर है. मेवाती ब्रज भाषा के समान है, जो भरतपुर ज़िले में बहुत उपयोग की जाने वाली बोली है. (8 Dialects of Rajasthan)

6. वागड़ी 

tripadvisor

भील एक शेड्यूल ट्राइब कम्युनिटी है और भीली बोलने वाले लोग ख़ुद को वागड़ी भाषा कहते हैं. राजस्थान के अलावा, ये गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी बोली जाती है. राजस्थान में सबसे ज़्यादा वागड़ी बोलने वाले ज़िले डूंगरपुर, बांसवाड़ा और उदयपुर हैं.(8 Dialects of Rajasthan)

7. मेवाड़ी

dreamstime

मेवाड़ी राजस्थान की सबसे प्रमुख उपभाषाओं में से एक है. इस उपभाषा का नाम “मेवाड़” क्षेत्र से लिया गया है. इसलिए, इन जगहों पर “मेवाड़ी” बोली जाती है. मेवाड़ी उदयपुर, चित्तौरगढ़, राजसमंद व भीलवाड़ा में बोली जाती है और मेवाड़ का शुद्ध रूप आपको मेवाड़ के गांवों में ही देखने को मिलेगा. (8 Dialects of Rajasthan)

ये भी पढ़ें: रंगों और ख़ुश्बुओं से भरी ये 6 ख़ालिस राजस्थानी Dishes देख कर दिल कहेगा, ‘पधारो म्हारे प्लेट’

8. मालवी 

reddit

मालवा क्षेत्र राजस्थान और मध्य प्रदेश में फैला हुआ है. इन क्षेत्रों के निवासी “मालवी” बोली का प्रयोग करते हैं. मालवी राजस्थान के झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ के ज़िलों में बोली जाती है. वहीं, मध्यप्रदेश के मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम और उज्जैन में भी इसका प्रयोग किया जाता है. रजवाड़ी, दशोरी, उमठवाड़ी, रांगड़ी और भंसावर मालवी की “उपबोली” हैं. (8 Dialects of Rajasthan)  

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’