Dussehra 2022: विजय दशमी का संबंध महाभारत काल की विजय गाथा से भी जुड़ा हुआ है, जानिए पूरा किस्सा

Nikita Panwar

Dussehra Connection With The Pandavas: हर साल बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाने के लिए बढ़ी धूम-धाम से विजय दशमी या दशहरा का उत्सव पूरे भारत में मनाया जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार श्री रामचंद्र जी ने इसी दिन रावण का वध किया था और अधर्म पर धर्म की जीत हुई थी. लेकिन हिंदू पुराणों में ऐसी बहुत सी कहानियां हैं. जिनके बारे में हम नहीं जानते हैं. ऐसी ही एक कहानी विजय दशमी पर भी है कि, दशहरा का संबंध द्वापर युग के महारभारत काल के विजय गाथा से भी है. तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको दशहरा के पावन अवसर पर इस दिलचस्प कहानी के बारे में बता देते हैं.

ये भी पढ़ें- Dussehra 2022: जानिए लंका नरेश का नाम कैसे पड़ा था ‘रावण’ और क्या है रावण के 10 सिरों का रहस्य

चलिए जानते हैं दशहरा और पांडवों के इस दिलचस्प क़िस्से के बारे में (Dussehra Connection With The Pandavas)-

महाभारत के अनुसार, जब पांडव भाई जुए के खेल में हार गए, तब सभी पांडवों को विराटनगर में अज्ञातवास पर जाना पड़ा था. वहां कुछ समय गुज़ारने के बाद अर्जुन ने अपना गांडीव धनुष और बाण शमी के पेड़ पर छुपा दिया था. उसी दौरान कीचक का वध हो गया और सुशर्मा और कौरव सेना ने मिलकर विराटनगर पर हमला कर दिया और वो सारी गायों को चुरा कर ले गए. इस बात से क्रोधित होकर विराटनगर के राजा और उनके बेटों ने कौरवों को युद्ध के लिए ललकारा और उनके बीच युद्ध शुरू हो गया. 

अर्जुन का गांडीव धनुष और बाण काम आया

Pic Credit- chakit.in

मगर कुछ समय बाद ही विराटनगर के राजा और उनके बेटे ने कौरवों के सामने अपने घुटने टेक दिए और मैदान से हारकर भागने लगे. लेकिन अर्जुन से ये बिलकुल बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने अपना बृहन्नला की वेशभूषा  त्यागकर अपना छुपाया हुआ गांडीव धनुष और बाण निकला और कौरवों से युद्ध करने लगे. जिसे अर्जुन ने सफ़लतापूर्वक जीत लिया और विजय दशमी के दिन विजय प्राप्त की.

इस भयानक युद्ध में अकेले अर्जुन ने कौरवों को परास्त कर दिया. तभी अर्जुन ने अपनी शंखध्वनी बजाई और भीष्म पितामह ने इस ध्वनि को सुनकर दुर्योधन को 1 तिहाई सेना लेकर हस्तिनापुर से गायों को ले आने का निर्देश दिया था.

Pic Credit- telegraphindia

जब दुर्योधन को निर्देश मिला और वो लौटने लगा, तो अर्जुन ने रास्ते में ही उस पर आक्रमण करना शुरू कर दिया. जिसके बाद कर्ण, द्रोण, भीष्म और अन्य योद्धा भी अर्जुन से लड़ने आ गए. लेकिन अर्जुन ने अकेले ही सबको हरा दिया. साथ ही अर्जुन ने सूर्य पुत्र कर्ण को भी युद्ध का मैदान छोड़कर जाने पर मजबूर कर दिया.

आपको ये भी पसंद आएगा
आइए इस दिवाली हम कुछ ख़ास करें, इन 6 लोगों का #JagFirSeJagmag करें
Bhai Dooj से जुड़े रीति-रिवाज़, कहीं भाई को देते हैं श्राप, तो कहीं पढ़ते हैं अजीबो-ग़रीब मंत्र
Green Crackers: क्या होते हैं ग्रीन पटाखे और क्या इनको फोड़ने से नहीं होगा Air Pollution?
इस दिवाली देश को जगमग बनाने के लिए इन 10 बातों पर गौर करना बहुत ज़रूरी है #JagFirSeJagmag
1000 रुपये के अंदर आने वो 10 Best Diwali Gift Items जो आपके अपनों के चेहरे पर मुस्कान ला देंगे
Scoopwhoop Hindi का नया Campaign #JagFirSeJagmag, जानिए क्या है ख़ास