Happy Father’s Day Wishes In Hindi: अपने पिता को ये 35+ विशेस और कोट्स भेजकर दें फ़ादर्स डे की बधाई

Kratika Nigam

Father’s Day Wishes In Hindi: पापा मेरे पापा…चंदा ने पूछा तारों से तारों ने पूछा हज़ारों से सबसे प्यारा कौन है पापा मेरे पापा… सच में पापा हों न तो कभी भी अकेला महसूस नहीं होता. पापा का हाथ कंधे पर हो तो लगता है पूरी दुनिया के बादशाह हम ही हैं. अगर कुछ भी होगा तो पापा संभाल लेंगे. पिता के होने से बाज़ार के खिलौने, मेले के झूले, आंखों के सपने, दिलों की उम्मीद सब अपीन लगती है. कोई भी चीज़ बड़ी नहीं लगती क्योंकि पापा जो साथ हैं.

us-east-1

ये भी पढ़ें: 7 लोग जिन्हें बाबूजी ने तो ज़िम्मेदारी नहीं दी, फिर भी वो बाप बनने की कोशिश करते हैं

पापा कभी मां नहीं बन सकते और मां बनना भी क्यों हैं पापा काफ़ी हैं. मां बच्चे को नौ महीने पेट में पालती है और पिता उसी बच्चे को 9 महीने तक दिमाग़ में पालता है. उसके आने से लेकर उसके होने तक और उसके भविष्य का सारा इंतज़ाम जो करता है. पापा बस पापा होते हैं, पापा होते हैं तो सब कुछ होता है, तो फिर इस फ़ादर्स डे क्यों न पापा को इन Wishes (Father’s Day Wishes In Hindi) के साथ Wish किया जाए.

Father’s Day Wishes In Hindi

1. ज़िंदगी का हर कल सुनहरा होता है
ख़ुशियों से भरा हर पल होता है
मिलती है कामयाबी उनको
जिनके सिर पर पिता का हाथ होता है.
हैप्पी फ़ादर्स डे

2. जेब खाली होने पर भी
मैंने अपने पापा को मेरे लिए
सपने ख़रीदते देखा है.

3. मुझे रख दिया छांव में ख़ुद जलते रहे धूप में 
मैंने देखा है ऐसा एक फ़रिश्ता अपने पिता के रूप में
हैप्पी फ़ादर्स डे

4. उनके आदर्श हैं, उनके संस्कार हैं
बिन पिता के तो ये ज़िन्दगी बेकार है
Happy Father’s Day!

5. नसीब वाले हैं जिनके सिर पर पिता का हाथ होता है
ज़िद पूरी हो जाती है सब गर पिता का साथ है.
Happy Father’s Day!

6. पापा मिले तो मिला प्यार, मेरे पापा मेरा संसार
ख़ुदा से मेरी इतनी सी दुआ है 
इस बार मेरे पापा को मिले ख़ुशियां अपार.
Happy Father’s Day!

7. पापा का प्यार निराला है
पापा के साथ रिश्ता अनोखा सा है
इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं
ये रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है.
Happy Father’s Day!

8. जिनकी उंगली थाम कर चलना सीखे पांव 
बनी रहे उस पिता की हम पर ठंडी छांव
Happy Father’s Day!

9. दुनिया के भीड़ में सबसे क़रीब जो है.
मेरे पापा, मेरे ख़ुदा, मेरे तक़दीर वो हैं.
Happy Father’s Day

10. किसी ने पूछा: वो कौन सी जगह है जहां 
हर ग़लती, हर जुर्म और गुनाह माफ़ हो जाता है? 
बच्चे ने मुस्कुराते हुए कहा, मेरे पापा का दिल.

ये भी पढ़ें: इन 12 लोगों की लाइफ़ में आये ऐसे मूमेंट जब उनके पापा ने साबित कर दिया कि ‘बाप-बाप होता है’

11. मेरे पापा सबसे प्यारे न्यारे पापा
मेरी छोटी चाहत के लिए सबकुछ कर जाते पापा
उनके जैसा कोई नहीं इस दुनिया में अपना
सबसे अच्छे मेरे पापा.
फ़ादर्स डे की शुभकामनाएं!

12. अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं
तोहफे़े दूं फूलों के या गुलाबों का हार दूं
मेरी ज़िंदगी में है वो सबसे प्यारे
उन पर तो मैं अपनी जान निसार दूं.

13. माता और पिता ऐसे होते हैं 
जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता
लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता है.

14. पापा आप मेरा वो गुरुर हैं
जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता.
Happy Fathers Day!

15. मेरा साहस, मेरी इज़्ज़त, मेरा सम्मान है पिता
मेरी ताक़त, मेरी पूंजी, मेरी पहचान है पिता!

16. सपने तो मेरे थे पर उन्हें पूरा करने का रास्ता कोई
और बताये जा रहा था वो थे ‘पापा’
Thank You Papa!

17. आज भी मेरी फ़रमाइश कम नहीं होती
तंगी के आलम में भी
पापा की आंखें कभी नम नहीं होती.

18. चाहे कितने अलार्म लगा लो
सुबह उठाने के लिए 
पापा की आवाज़ ही काफ़ी है.

19. पिता का प्यार और उनका अनुशासन ही 
आपको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है.

20. भले ही एक पिता कितना भी नाराज़ हो जाएं
पर अपने दिल से अपने बच्चे की हर ग़लती माफ़ कर देते हैं.

21. बस एक ही सहारा था 
जिसके वजह से दुनिया में जीना सीखा 
और वो मेरे पापा का साथ प्यारा था.

22. दिमाग़ में दुनिया भर की टेंशन 
और दिल में सिर्फ़ अपने बच्चों की फ़िक्र
वो शख़्स और कोई नहीं वो हैं पिता
Happy Fathers Day!

23. ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्कों से था
पापा हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती.

24. बेमतलब सी दुनिया में वो हमारी शान हैं
किसी शख़्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है.
हैप्पी फ़ादर्स डे

25. पिता के बिना ज़िंदगी वीरान होती है
तनहा सफ़र में हर राह सुनसान होती है
ज़िंदगी में पिता का होना ज़रूरी है
पिता के साथ से हर राह आसान होती है. 
हैप्पी फ़ादर्स डे

Happy Father’s Day! पर सभी पिताओं को दिल से बहुत सारा प्यार (Father’s Day Wishes In Hindi).

Designed By: Nidhi Tiwari

आपको ये भी पसंद आएगा
दिल टूटे आशिक़ों को ज़रूर पढ़ने चाहिए ये 24 शेर, महबूब ना सही राहत तो मिलेगी
प्यार में मिलने और मिलकर जुदा होने का दर्द क्या होता है, वसीम बरेलवी की ये 15 शायरी समझा रही हैं
10 किलर शायरियां उन दोस्तों के लिए जो हमेशा प्लान बनाने के बाद गच्चा दे जाते हैं
12 रोमांटिक शायरियां, जिन्हें सुनाकर आप भी अपने प्यार को दे सकते हैं कॉम्पलिमेंट
मीर तक़ी मीर: ग़ालिब भी जिन्हें सुनकर दंग रह जाते थे, पढ़िए ऐसे महान शायर के 15 चुनिंदा शेर
वो 20 बेहतरीन शायर, जिन्होंने उर्दू को होंठों से दिल तक पहुंचाकर जज़्बातों में बदल दिया