किसी का नाम गूगल तो कोई है कोर्ट-कॉफ़ी, पढ़िए कर्नाटक की हक्की पिक्की जनजाति के 7 Unknown Facts

Nikita Panwar

Hakki Pikki Community Unknown Facts: भारत में 700 से भी ज़्यादा जनजातियां हैं. जो इस देश में अपना जीवन यापन कर रही हैं. और हर एक कम्युनिटी और जनजाति की अपनी अलग परंपरा और संस्कृति होती है. जो उन्हें अपने आप में अलग बनाती है.

WordPress

ऐसी ही एक कर्नाटक की कम्युनिटी का नाम है “हक्की पिक्की कम्युनिटी (Hakki Pikki Community Of Karnataka)” जिनके बारे में कुछ तथ्य उन्हें काफ़ी अलग बनाते हैं. चलिए इसी क्रम में आज हम आपको इस कम्युनिटी के बारे में विस्तार से बताएंगे.

ये भी पढ़ें- Xhosa Tribe: इस जनजाति की महिलाएं पहनती हैं यूनिक कपड़े, देखें इस जनजाति की 9 सुंदर Pics

चलिए जानते हैं Hakki Pikki Community के यूनिक Unknown Facts In Hindi-

1- कन्नड़ भाषा में “हक्की पिक्की” का मतलब ‘पक्षी शिकारी’ होता है. ये एक घुमंतू जनजाति है, जो शिकार के लिए देश भर में घूमते थे.

Journals oF india

2- 1950 और 60s के दशक में कर्नाटक सरकार द्वारा एक ‘पुनर्वास अभियान’ के दौरान हक्की पिक्की कम्युनिटी को उनके वन आवासों से बाहर कर दिया गया और बेंगलुरु, हासन और मैसूर जैसी जगहों में रहने के लिए भेज दिया गया.

3- इस कम्युनिटी के लोग अपनी जीविका चलाने के लिए शिकार और पक्षियों को फंसाकर और उनके साथ लकी चार्म या ट्रिंकेट के साथ गांव और शहरों में बेचते हैं.

Business Standards

4- हक्की पिक्की कम्युनिटी बोलचाल में कन्नड़, तमिल, तेलुगू , गुजरती और मलयालम जैसी भाषाओं का प्रयोग करती हैं.

Firstpost

5- हर एक जनजाति अपनी स्पेशलिटी के बारे में जानी जाती है और ‘हक्की पिक्की कम्युनिटी’ मछलियां पकड़ने के लिए काफ़ी पॉपुलर है.

1x

6- इस कम्युनिटी में लोग बच्चों के अजीबो गरीब नाम भी रखते हैं. जैसे- गूगल, अमिताभ, जूही चावला, मोदी, गूगल आधि. लेकिन हर एक नाम के पीछे कोई न कोई कहानी ज़रूर छुपी होती है.

Twitter

7- इस कम्युनिटी में कोई हिन्दू-मुस्लिम धर्म का नहीं होता है. ये खुद को बस “हक्की पिक्की कम्युनिटी” का हिस्सा मानते हैं.

चाहे खुश हो या दुखी, चाहे किसी का जन्म हो या फिर मृत्यु. ये कम्युनिटी हमेशा Happy रहती है.

आपको ये भी पसंद आएगा
17 करोड़ का लहंगा, 5 करोड़ का LCD वेडिंग कार्ड, ये थी भारत की सबसे महंगी शादी, देखिये तस्वीरें
सीमा हैदर की तरह पाकिस्तान की ‘ज़ावेरिया ख़ानम’ भी प्रेमी से मिलने आई भारत, अगले साल करेंगे शादी
भारत वर्ल्ड कप हार गया और ये कुछ रिएक्शंस हैं जो बताते हैं कि हम भारतीय अभी कैसा महसूस कर रहे हैं
इस शख्स ने भारत बनाम न्यूज़ीलैंड सेमीफ़ाइनल मैच में मंगवाई 240 अगरबत्तियां, जानें क्या है पूरा माजरा?
World Cup 2023: भारत-न्यूज़ीलैंड मैच के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स की ये तस्वीरें हो रही हैं काफ़ी Viral
भारत के पहले सीरियल ‘हम लोग’ से किया औरतों को प्रेरित, 22 वर्ष में बनी समाज सेविका, पहचान कौन?