युद्ध में आत्मसमर्पण और युद्ध विराम के लिए सफ़ेद झंडे का इस्तेमाल पहली बार कब और किसने किया था?

J P Gupta

पूरी दुनिया का इतिहास हज़ारों युद्धों से भरा पड़ा है. इनमें से किसी को क्रूर योद्धाओं के लिए तो कुछ को बेतुकी वजहों के लिए हुई लड़ाई के बारे में जाना जाता है. युद्ध के दौरान जब भी कोई सेना हार जाती या फिर उसे लगता कि वो हार जाएगी तो सफ़ेद झंडे को फहराकर युद्ध विराम और आत्मसमर्पण का संदेश दिया जाता था.

Historic

ऐसा आजकल भी किया जाता है. मगर क्या आप जानते हैं कि कैसे सफ़ेद झंडा युद्ध विराम और आत्मसमर्पण का प्रतीक बन गया. इतिहास की गलियों से आज हम आपके लिए इस सवाल का जवाब तलाश कर लाए हैं. 

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: जब Hippopotamus की वजह से प्राचीन काल में मिस्र के दो राजाओं के बीच छिड़ गया था युद्ध

Punic Wars में हुआ था इस्तेमाल

history

रोमन इतिहासकार Tacitus के अनुसार, Punic Wars के दौरान रोम के सैनिकों ने भीषण तबाही को रोकने के लिए सफ़ेद ऊन और जैतून की टहनियों का प्रयोग किया था. बहुत से दूसरे इतिहासकारों का मानना है कि किसी साम्राज्य पर जब आक्रमण होता था तो कई बार युद्ध को रोकने के लिए सफ़ेद झंडे का इस्तेमाल किया जाता था. आत्मसमर्पण और युद्ध विराम के रूप में सफ़ेद झंडे का इस्तेमाल 69 ईस्वी में Cremora की दूसरी लड़ाई में भी हुआ था.

ये भी पढ़ें: दास्तां उस जांबाज़ सिपाही की, जो अगर नहीं होता तो कारगिल युद्ध का परिणाम कुछ और ही होता

चीन में हुआ था पहली बार इस्तेमाल

मगर इससे पहले चीन में भी सफ़ेद झंडे के इस्तेमाल के साक्ष्य मिलते हैं. इसका पहली बार इस्तेमाल चीन के हान राजवंश में पहली शताब्दी में हुआ था. तब युद्ध को रोकने के लिए सफ़ेद झंडे का इस्तेमाल किया गया था. यही नहीं प्राचीन काल से ही चीन में किसी की मृत्यु हो जाने पर सफ़ेद रंग के कपड़े पहने जाते हैं. किसी के अंतिम संस्कार में वहां पर सफ़ेद कपड़े पहनने का चलन आज भी जारी है. 

क्यों करते हैं सफ़ेद झंडे का ही प्रयोग

theuijunkie

इसलिए हो सकता है कि प्राचीन चीन के सैनिकों ने युद्ध में अपनी हार की पीड़ा को दर्शाने के लिए ही सफ़ेद रंग के झंडे का प्रयोग किया हो. इतिहासकारों का कहना है कि इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है इसकी कोई ठोस वजह तो नहीं पता, लेकिन एक खाली बैनर युद्ध के मैदान में लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए उचित था. इसलिए संभवत: सफ़ेद झंडे का इस्तेमाल किया जाता था. 

historyinorbit

20वीं सदी में Geneva Conventions की बैठकों में सभी प्रकार के झंडों के इस्तेमाल को संहिताबद्ध किया गया था. इसमें ये भी कहा गया है कि कोई भी सेना झूठा आत्मसमर्पण और दुश्मन पर घात लगाकर हमला करने के लिए सफ़ेद झंडे का इस्तेमाल नहीं कर सकती. 

आपको तो पता चल गया युद्ध में कब और क्यों सफ़ेद झंडे का इस्तेमाल होता है, अब इसे अपने दोस्तों से भी शेयर कर दो.

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’