कितनी अजीब बात है न 200 साल तक हम हिंदुस्तानी अपने ही देश में अंग्रेज़ों के ग़ुलाम बन कर रहे हैं. इसके बाद जब 1947 में ग़ुलामी से आज़ादी मिली, तो एक ही मुल्क़ के दो हिस्से हो गये. आज भी हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बंटवारे की कहानियां दिल चीर कर रख देती हैं. पता नहीं उस समय देशवासियों ने उस दर्दनाक मंजर को बर्दाशत कैसे किया होगा.
ये बंटवारा सिर्फ़ दो देशों का बंटवारा नहीं था, बल्कि कई रिश्तों और चीज़ें भी बंट गई थी. उस समय किसी से उसका घर छूटा, तो कई लोग अपनों से बिछड़ गये. हिंदुस्तान और पाकिस्तान के अलगाव को यूं शब्दों में बंया कर देना कई चीज़ों के साथ नाइंसाफ़ी होगी. हमने वो मंज़र नहीं जिया, लेकिन आज भी इतिहास की तस्वीरें दिल दहला देती हैं.
देखिये कैसे दो देशों के बंटवारे ने एक पल में सब कुछ बिखेर कर रख दिया था:
1. जब बंटवारे ने ले ली लाखों जानें
2. कलकत्ता में हुए दंगे का परिणाम था कि पीड़ित का पैर कबाड़खाने में मिला
3. जब दंगें में लोगों ने खो दिया अपना परिवार और घर
4. आंखों में आंसू ला देने वाला दृश्य
5. इस दुख का असली दोषी कौन था?
6. पानी की जगह नदियां खून से भर गईं थीं
7. बंटवारे के कुछ महीनों के भीतर भारत-पाक के बीच युद्ध छिड़ गया था और इस तस्वीर में भारतीय सैनिक फ़ायरिंग कर रहे हैं.
8. दिल्ली के पुराने क़िले का दृश्य
9. तबाही का मंज़र
10. बंटवारे के बाद मोहम्मद अली जि्न्ना बने थे पाकिस्तान के पहले सुप्रीम
11. नदी में पड़े हुए शवों को अपना भोजन बनाते गिद्द
12. मुश्किल दौर में कई गेस्ट हाउस को शरणार्थियों के घर बन गये थे
13. ‘VP17’ के ज़रिये शरणार्थियों और सैनिकों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया जा रहा था
14. घर बिखरने के बाद टेंट में रह कर लोगों ने किया गुज़ारा
15. हज़ारों लोग सीमा पार कर अपने स्थान तक पहुंचने का इंतज़ार कर रहे हैं
16. बेबसी का दौर
17. मुस्लिम शरणार्थियों से मिलते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी
18. न जाने किस ओर निकल गये थे ये बेबस लोग
19. गंभीर माहौल में अराजकता फैलाते लोग
20. एक पल में बदल गई थी लोगों की ज़िंदगी
21. हैरान कर देने वाली तस्वीर
22. मंज़िल का पता नहीं, लेकिन कहीं तो जाना ही था
इन दर्दनाक तस्वीरों को देख कर जितनी तकलीफ़ हुई है, उसे झेलने वाले किस दौर से गुज़रने होंगे. सोच कर भी रूंह कांप जाती है.