इंडियन एयर फ़ोर्स में शामिल वो टॉप 10 हेलीकॉप्टर, जो दुश्मनों की बैंड बजाने में माहिर हैं

Vidushi

Indian Air Force Helicopters: इंडियन एयर फ़ोर्स (Indian Air Force) भारतीय सशस्त्र सेना का एक अंग है और सबसे प्रतिष्ठित दलों में से एक है. इसके प्राथमिक मिशन में भारतीय हवाई क्षेत्र को सुरक्षित करना और सशस्त्र संघर्ष के दौरान हवाई युद्ध करना शामिल है. अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए, इसे विमानों और विमानन उपकरणों के एक मजबूत बेड़े की आवश्यकता होती है. ऐसे में कई लड़ाकू विमान एयर फ़ोर्स को बैक अप में मज़बूती और स्थिरता प्रदान करते हैं. 

आइए हम आपको इंडियन एयर फ़ोर्स के 10 लड़ाकू विमानों (Indian Air Force Helicopters) के बारे में बता देते हैं, जिनसे दुश्मन देश थर-थर कांपते हैं. 

livemint

Indian Air Force Helicopters

1. बोइंग AH-64 अपाचे 

बोइंग AH-64 अपाचे एक ट्विन टर्बोशाफ्ट अटैक हेलीकॉप्टर है, जिसे यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका ने निर्मित किया है. ये हेलीकॉप्टर कमांडर की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए विशिष्ट रूप से अनुकूल है. इसमें 30 mm की M230 चेन गन भी है. मौजूदा समय में इंडियन आर्मी के पास 22 ऑपरेशनल बोइंग AH-64 अपाचे हैं.  

wikipedia

ये भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के 10 सबसे पावरफ़ुल फ़ाइटर जेट, जिनकी क़ीमत इतनी है कि गिनती भूल जाओगे

2. Mil Mi-24

रूस के Mil मास्को हेलीकॉप्टर प्लांट द्वारा निर्मित, Mil Mi-24 एक अटैक हेलिकॉप्टर है, जिसमें 8 पैसेंजर्स की जगह है. इसका उपयोग दुनिया भर के देशों द्वारा किया जाता है और रूस सहित 49 देश साल 1972 से इसका संचालन कर रहे हैं. भारतीय सेना के पास वर्तमान में 15 ऑपरेशनल मिल Mi-24 हैं. इसकी अधिकतम क्रूज़ स्पीड 310 किलोमीटर प्रति घंटा है. (Indian Air Force Helicopters)

indiatvnews

3. HAL Rudra

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित और निर्मित एचएएल रुद्र, भारतीय सेना के साथ एक सशस्त्र हेलीकॉप्टर है. ये 20 मिमी बुर्ज गन, 70 मिमी रॉकेट पॉड्स, फॉरवर्ड-लुकिंग इंफ्रारेड (FLIR), एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल और हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल जैसी हमलावर सुविधाओं से लैस है. भारतीय सेना के पास वर्तमान में 16 ऑपरेशनल एचएएल रुद्र हैं. 

wallpaperflare

4. CH-47 चिनूक

सीएच-47 चिनूक एक उन्नत बहु-मिशन हेलीकॉप्टर है, जो युद्ध और मानवीय मिशनों के पूरे स्पेक्ट्रम में रणनीतिक एयरलिफ्ट क्षमता प्रदान करता है. इसको अमेरिकन एरोस्पेस कंपनी बोइंग ने बनाया है. इसमें लगभग 10,886 किलोग्राम का पेलोड है और ये 33-55 सैनिकों को ले जा सकता है. भारतीय सेना के पास फ़िलहाल 15 चिनूक सीएच-47 ऑपरेशनल हैं. (Indian Air Force Helicopters)

boeing

5. Mil MI-26

उत्तरी भारत के पहाड़ों में संचालन के लिए Mi-26 हैवी-लिफ्ट हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाता है. रूसी मूल का मिल-निर्मित ट्विन इंजन टर्बोशाफ्ट एक सैन्य भारी-भरकम हेलीकॉप्टर है, जिसमें 70 लड़ाकू सैनिकों या 20,000 किलोग्राम पेलोड की वहन क्षमता है. भारतीय सेना के पास फ़िलहाल 3 Mil Mi-26 विमान हैं. 

wikipedia

6. HAL लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा डिजाइन और निर्मित, एचएएल लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर भारतीय वायु सेना द्वारा उपयोग किया जाने वाला एक मल्टी-रोल अटैक हेलीकॉप्टर है. इसकी उड़ान की सीमा सभी हमलावर हेलीकाप्टरों में सबसे ऊंची है. 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान HAL एलसीएच का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया गया था. भारत में वर्तमान में 2 परिचालन HAL एलसीएच हैं. 

indiatoday

7. HAL ध्रुव

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा डिज़ाइन और विकसित, एचएएल ध्रुव एक यूटिलिटी हेलीकॉप्टर है, जिसे 2002 में पेश किया गया था. इसमें 12 यात्रियों और 2 क्रू मेंबर्स के सदस्यों की क्षमता है. इसके एवियोनिक्स में RWS-300 रडार वार्निंग सिस्टम या LWS-310 लेज़र वार्निंग सिस्टम, MAW-300 मिसाइल दृष्टिकोण वार्निंग सिस्टम, SAAB IDAS-3 सेल्फ़-प्रोटेक्शन सूट और BOP-L ECM डिस्पेंसर शामिल हैं. भारतीय सेना के पास फ़िलहाल 123 HAL ध्रुव विमान हैं. 

wikipedia

ये भी पढ़ें: भारत ने 1961 में बनाया था एशिया का पहला फ़ाइटर जेट ‘HF 24 Marut’, देखिये उसकी ये 15 तस्वीरें

8. HAL लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर

इसको भी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने डेवलप किया है. इसमें 6 यात्रियों और 2 क्रू मेंबर्स की क्षमता है. भारतीय सेना ने फ़िलहाल 12 HAL LUH हेलीकॉप्टरों का ऑर्डर दिया है. 

onmanorama

9. HAL चेतक 

HAL चेतक का निर्माण फ्रेंच एयरोस्पेस कंपनी एरोस्पेटियाल और हिंदुस्तान एयरोस्पेस लिमिटेड के बीच एक लाइसेंस समझौते के तहत किया गया था. ये हेलीकॉप्टर आने-जाने, कार्गो/सामग्री परिवहन, हताहत निकासी, खोज और बचाव (एसएआर), हवाई सर्वेक्षण और गश्त, आपातकालीन चिकित्सा सेवा, ऑफ़-शोर ऑपरेशन और अंडर-स्लंग ऑपरेशन के लिए उपयुक्त है. 

aerocorner

10. HAL चीता 

फ्रेंच एयरोस्पेस कंपनी एरोस्पातियाल और हिंदुस्तान एयरोस्पेस लिमिटेड द्वारा डिज़ाइन किया गया, चीता हेलीकॉप्टर एक हाई-परफॉरमेंस हेलीकॉप्टर है, जिसे वजन की एक विस्तृत रेंज, गुरुत्वाकर्षण के केंद्र और ऊंचाई की स्थिति में संचालन के लिए डिज़ाइन किया गया है. ये हेलीकाप्टरों की सभी कैटेगरी के बीच ऊंची ऊंचाई पर उड़ान भरने में विश्व रिकॉर्ड रखता है. भारतीय सेना के पास वर्तमान में 17 HAL चीता हैं. 

bharatshakti

ये हेलीकॉप्टर इंडियन एयरफ़ोर्स की ताकत हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
Harita Kaur Deol: 22 साल की उम्र में अकेले वायुसेना का विमान उड़ाने वाली पहली महिला पायलट
Indian Air Force Day 2022: इंडियन एयरफ़ोर्स की परेड और फ़्लाई पास्ट की ये 15 तस्वीरें शानदार हैं
The Real Flying Sikh: प्रथम विश्व युद्ध के दौरान दुश्मन के छक्के छुड़ाने वाले पहले भारतीय पायलट
BSF से लेकर ITBP तक, जानिये क्या है इन 7 भारतीय सेनाओं के नामों की फ़ुल फ़ॉर्म
जानिए NDA और CDS में क्या अंतर होता है, इनमें से कौन है अफ़सर बनने के लिए बेहतर?