जानिये सदियों पहले जब डॉलर या रुपया नहीं था, तब लोगों को सैलरी में क्या मिलता था?

Akanksha Tiwari

क्या कभी आपने सोचा है कि सदियों पहले लोगों की लाइफ़स्टाइल कैसी थी? वो दौर कैसा था जब लोगों के पास ज़िंदगी जीने के लिये सीमित साधन नहीं थे. लोग कैसे कमाते थे और क्या खाते थे? इस सवाल से एक बड़ा सवाल याद आया. वो ये कि जब दुनिया में रुपये या डॉलर जैसी चीज़ नहीं थी, तो लोगों को सैलरी कैसे मिलती थी. चलिये आज इस सवाल का जवाब भी जान लेते हैं.

pniindia

जब रुपये और डॉलर नहीं थे, तो लोगों को सैलरी में क्या मिलता था? 

रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनिया की सबसे पहली तनख़्वाह 10,000 BCE और 6,000 BCE के बीच बांटी गई थी. ज़ाहिर सी बात है तब दुनिया में डॉलर और रुपया नहीं था. इसलिये लोगों को मेहनताने के रूप में नमक, Cheese और कौड़ी दी जाती थीं.

akg

नमक 

ऐसा माना जाता है कि प्राचीनकाल में नौकरी करने वालों के लिये कोई सिस्टम नहीं बनाया गया था. यही वजह है कि सैलरी जैसी कोई चीज़ भी नहीं थी. इसलिये उस दौर में लोगों को सैलरी के नाम पर नमक पकड़ा दिया जाता था. रोमन साम्राज्य के लिये काम करने वाले सैनिकों को सैलरी में मुठ्ठी भर नमक देते थे. हालांकि, ऐसा भी नहीं था कि सारे सैनिकों को ही नमक मिल जाता था. जो सैनिक मेहनत से काम करते थे, उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार नमक दे दिया जाता था.

healthline

Parmesan Cheese

मध्यकाल के दौरान सैलरी के रूप में लोगों को Parmesan Cheese देने का चलन था. यही नहीं, इटली में आज भी अगर किसी किसान को लोन के लिये आवेदन करना हो, तो वो Parmesan Cheese (परमेशियन चीज़) देकर CredEm बैंक से लोन ले सकता है. कहते हैं कि इस बैंक में किसानों द्वारा तैयार किया गया, मिलियन-यूरो के बराबर Cheese रखा हुआ है. जिसकी सुरक्षा के लिये हाई सेक्योरिटी भी तैनात रहती है.  

shopify

कौड़‍ियां

नमक और Cheese के बाद सैलरी के रूप में कौड़‍ियां भी बांटी गई हैं. इतिहासकारों के अनुसार, 20वीं सदी के आस-पास अफ़्रीका में सैलरी के तौर पर कर्मचारियों को कौड़ियां मिलती थीं. ऑस्‍ट्रेलिया, एशिया और अमेरिका में सैलरी में कौड़ियां ही बंटती थीं. कहते हैं दुनिया के सभी देशों के मुक़ाबले अफ़्रीका में लंबे समय तक तनख्‍़वाह में कौड़ियां बांटी गईं हैं. 

navbharattimes

इतिहास के बारे में जानकर लगता है कि लोगों ने कैसे-कैसे दिन-दिन जीयें. वरना आज के टाइम में तो हम इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’