केरल में मनाया जाता है ऐसा त्यौहार, जहां पुरुष महिलाओं की तरह सोलह श्रृंगार करके जाते हैं

Kratika Nigam

Kerala’s Chamayavilakku Festival: भारत विविधताओं का देश है. यहां पर खाना हो या त्यौहार सबमें विविधता देखने को मिलती है. हर राज्य में अलग-अलग तरह के त्यौहार मनाए जाते हैं. इन त्यौहार की मान्याताएं और रीति-रिवाज़ भी अलग होते हैं. किसी में महिलाओं का होना ज़रूरी होता है तो किसी में पति-पत्नी का साथ बैठना. किसी में जमकर नाच-गाना होता है किसी में स्वादिष्ट पकवान बनते हैं.

Image Source: visittnt

त्यौहारों का दूसरा नाता नए और सुंदर कपड़ों से होता है, जिसमें बच्चे से लेकर बड़े तक नए कपड़े पहनते हैं और सबसे ज़रूरी बात अपने-अपने कपड़े पहनते हैं. मगर एक राज्य ऐसा है जहां का एक त्यौहार इतना निराला है कि वहां पुरुष महिलाओं के कपड़े में तैयार होकर जाते हैं. इसके अलावा, इस त्यौहार में समाज के उस हिस्से को भी बराबर की इज़्ज़त दी जाती है, जिसे हम नकार देते हैं, वो है किन्नर समाज. इसमें किन्नर समाज भी पूरे हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लेता है और मां का पूजन करता है.

Image Source: thgim

ये भी पढ़ें: बहुचरा माता: आख़िर क्यों किन्नरों के बीच मशहूर हैं ये देवी, हर शुभ काम से पहले लेते हैं आशीर्वाद

सुनकर अजीब लगेगा, लेकिन केरल में चमायाविलाक्कू (Kerala’s Chamayavilakku Festival) नाम का त्यौहार मनाया जाता है, जहां पुरुषों को ऐसा करना पड़ता है. आइए जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है?

केरल के कोल्लम ज़िले के कोट्टमकुलकारा में देवी मंदिर में एक परंपरा है, जिसे चमायाविलक्कू उत्सव कहा जाता है. इस उत्सव के लिए पुरुष अपनी दाढ़ी-मूंछ मुंडवाकर महलिाओं की तरह पूरा साजो-श्रृंगार करते हैं. कहते हैं कि, ये उनकी प्रार्थनाओं का देवी मां से जवाब मांगने का तरीक़ा होता है.

Image Source: tripoclan

Kerala Tourism Website के अनुसार,

ये अनोखा त्यौहार मलयालम महीने के मीनम की 10वीं और 11वीं तारीख़ को मार्च के दूसरे भाग में मनाया जाता है. इस त्यौहार को कोट्टनकुलंगारा चमयाविलक्कू यानि रोशनी का एक कार्निवल कहा जाता है. इस दिन पुरुष हाथों में दीपक लेकर महिलाओं की तैयार होकर देवी मां के आगे अनूठी रस्म निभाते हैं.

Image Source: keralatourism

इस रस्म को निभाते हुए पुरुष चमायाविलक्कू (पारंपरिक दीपक) हाथ में लेकर पीठासीन देवता के प्रति भक्ति में लीन होकर मंदिर के चारों ओर चक्कर लगाते हैं और अपनी मोनकामना पूरी करते हैं. इस त्यौहार में ट्रांसजेंडर समुदाय का बड़ा जमावड़ा देखने को मिलता है क्योंकि ये वो जगह जहां उन्हें अपनी पहचान का जश्न मनाने का मौक़ा मिलता है. साथ ही कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होता है.

Image Source: thgim

एक अधिकारी अनंत रूपनगुडी ने ट्वीट कर मेकअप प्रतियोगिता के विजेता के बारे में बताया, जिन्हें प्रतियोगिता में मेकअप के लिए पहला पुरस्कार मिला था.

ये भी पढ़ें: यहां होती है भगवान शिव के अंगूठे की पूजा, अनोखी है इस मंदिर की मान्यता

आपको बता दें, इस त्यौहार को हर साल 25 मार्च के आस-पास केरल के कोल्लम के पास स्थित देवी मां के मंदिर में मनाया जाता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
India’s Tribal Festivals: ये हैं 8 भारतीय आदिवासी फ़ेस्टिवल जहां हमें दिखता है रंग-बिरंगा भारत
ग्रीस की होली: भारत की तरह रंगों से नहीं, बल्कि आटे से जमकर खेली जाती है होली
कहीं आत्मा को खिलाते हैं खाना तो कहीं फेंकते हैं आटा, ये हैं दुनिया के 5 अजीबो-ग़रीब त्यौहार
Diwali 2022 Quotes In Hindi: अपने दोस्तों और प्रियजनों को ये 40+ Diwali Quotes और Wishes भेजकर दें दिवाली की शुभकामनाएं
11 या 12 अगस्त! जानिए कब है रक्षाबंधन, कब बांधी जाएगी राखी और कौन से दिन है शुभ मुहूर्त?
Hartalika Teej Wishes In Hindi: हरतालिका तीज पर अपनी दोस्तों को ये 35+ विशेस भेजकर सुहागों के इस दिन को ख़ुशियों से भर दें