भारत की वो मीनार, जहां भाई-बहन एक साथ नहीं जा सकते, दिलचस्प है वजह

Nripendra

भारत विभिन्न संस्कृतियों और परंपराओं का देश है. यहां का समाज विभिन्न रीति-रिवाज़ों का पालन करता है, जो सदियों से चले आ रहे हैं. इसके अलावा, यहां कुछ अजीबो-ग़रीब मान्यताओं का भी चलन है, जिनके बारे में जानकर आप सोच में भी पड़ सकते हैं. एक ऐसी मान्यता के बारे में हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं, जो एक मीनार से जुड़ी है. कहते हैं किस इस मीनार पर भाई-बहन एक साथ चढ़कर ऊपर नहीं जा सकते हैं. आइये, जानते हैं क्या है पूरी कहानी.  

उत्तर प्रदेश की ‘लंका मीनार’

sanjeevnitoday

यह अजीबो-गऱीब मान्यता जुड़ी है लंका मीनार से, जो रावण को समर्पित है. यही मीनार उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में स्थित है. ‘लंका मीनार’ के अंदर रावण के पूरे परिवार को चित्रों के ज़रिए दिखाया गया है. हालांकि, यह कोई बड़ी मीनार नहीं है, लेकिन अपनी अजीब मान्यता के चलते अब यह एक टूरिस्ट स्पॉट बन चुकी है. इसे देखने के लिए दूर-दूर लोग आते हैं.   

क्यों कराया गया इस मीनार का निर्माण?

patrika

इस मीनार के निर्माण की कहानी बड़ी दिलचस्प है. जानकारी के अनुसार, यह मीनार 1857 में, मथुरा प्रसाद नामक एक व्यक्ति द्वारा बनवाई गई थी. कहते हैं कि मथुरा प्रसाद ने रावण की याद में इस मीनार का निर्माण करवाया था. इसलिए, इसका नाम ‘लंका मीनार’ रखा गया.     

रावण का किरदार  

freepressjournal

मथुरा प्रसाद एक कलाकार थे. वे रामलीला में रावण का किरदार निभाया करते हैं. कहते हैं कि रावण का किरदार करते-करते उनके मन-मस्तिष्क में ऐसा प्रभाव पड़ा कि उन्होंने रावण की याद में एक मीनार ही बनवा डाली. मथुरा प्रसाद रामलीला का आयोजन कराते थे और उनकी रामलीला में हिंदू-मुस्लिम दोनों धर्मों के कलाकार साथ-साथ काम करते थे.   

कितना वक़्त लगा बनने में?

ajabjankari

स्थानीय लोगों के अनुसार, इस ‘लंका मीनार’ को बनने में 20 वर्ष का वक़्त लगा था. वहीं, जानकर हैरानी होगी कि इस अद्भुत संरचना को बनाने में सीप, उड़द व कौड़ियों का भी इस्तेमाल किया गया है. वहीं, माना जाता है कि इस मीनार को बनाने में उस वक़्त 1 लाख 75 हज़ार रुपए ख़र्च किए गए थे. 

ये भी पढ़ें : जयपुर में मिली 16वीं सदी में बनी एक मीनार, इसे मुग़ल बादशाह अकबर ने बनवाया था  

180 फ़ीट लंबी नाग देवता की मूर्ति

naidunia

यहां कुंभकरण और मेघनाथ की विशाल मूर्तियां भी स्थापित की गई हैं. कुंभकरण की मूर्ति 100 फ़ीट ऊंची है, जबकि मेघनाथ की मूर्ति 65 फ़ीट की है. वहीं, यहां आप भगवान शिव के साथ-साथ चित्रगुप्त की मूर्ति भी देख पाएंगे. 

इसके अलावा, यहां 180 फ़ीट लंबी नाग देवता की मूर्ति भी स्थापित की गई है. यह मूर्ति नागिन गेट पर बनाई गई है. कहा जाता है कि यहां नाग पंचमी के दिन भव्य आयोजन किया जाता है. 

नहीं जा सकते भाई-बहन एक साथ 

ajabjankari

‘लंका मीनार’ को लेकर एक अजीबो-ग़रीब मान्यता यह है इस पर भाई-बहन एक साथ ऊपर नहीं जा सकते हैं. दरअसल, मीनार के ऊपर जाने के लिए 7 परिक्रमा करनी होती हैं, जो भाई-बहन द्वारा नहीं किया जा सकता है. यही वजह है कि मीनार के ऊपर एक साथ भाई-बहन का जाना वर्जित है. इसे एक अंधविश्वास कहा जा सकता है, लेकिन स्थानीय लोग वर्षों से इस मान्यता का पालन करते आए हैं.

ये भी देखें : 100 साल पहले कैसी दिखती थी दिल्ली की मशहूर ‘क़ुतुब मीनार’, देखिये ये 13 ख़ूबसूरत पुरानी तस्वीरें

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’