राजस्थान के पुरातत्व और संग्रहालय विभाग DAM) ने जयपुर में एक मुग़लकाल की मीनार और सराय क़िला खोजा है. उन्हें ये नेशनल हाईवे 8 पर दुदू इलाके में मिली है. इन्हें 16वीं सदी में बनाया गया था. जंगली पेड़-पौधों में खो जाने के कारण इन्हें देख पाना संभव नहीं था.

tactualtextiles

बताया जा रहा है कि किसी ज़माने में ये मीनार अजमेर शरीफ़ आने वालों को के लिए मील के पत्थर की तरह काम करती थी. अजमेर शरीफ और फतेहपुर सीकरी से इसकी दूरी 1.6 किलोमीटर है. ये कई सालों से जंगली-पेड़ पौधों के बीच खो गई थी.

timesofindia

DAM अजमेर के सर्कल सुपरिटेंडेंट नीरज त्रिपाठी के अनुसार, इस मीनार को 1570-1582 के बीच बनाया गया था. इस दौरान क़रीब हर साल मुग़ल बादशाह अकबर तीर्थयात्रा पर अजमेर आते थे. अब इन इमारतों कों संरक्षित कर पुरातत्व विभाग इन पर रिसर्च करेगा.