दुबई, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की 7 अमीरातों में से एक है. ये यूएई के सबसे बड़े शहरों में से एक भी है. दुबई दुनिया के सबसे महंगे और लग्ज़री शहरों में गिना जाता है. जो अपनी नाइटलाइफ़, लक्ज़री शॉपिंग और अल्ट्रामॉडर्न आर्किटेक्चर के लिए भी जाना जाता है. दुनिया की सबसे ऊंचीं गगनचुंबी इमारत (830 मीटर) ‘बुर्ज खलीफा’ इसी शहर में स्थित है. इसके अलावा भी दुबई अपने आर्टिफ़िशियल आईलैंड्स, डेज़र्ट सफ़ारी, दुनिया के सबसे बड़े मॉल, द पाम आईलेंड, दुबई फ़ाउंटेन, ख़ूबसूरत बीच और वाटर स्पोर्ट्स के लिए भी काफ़ी मशहूर है.
ये भी पढ़ें- दुनिया के इन 25 शहरों की दशकों पुरानी फ़ोटोज़ बता रही हैं कि समय के साथ चीज़ें कितनी बदल जाती हैं
पिछले कुछ दशकों में ये शहर दुनिया के सबसे विकसित शहरों में से एक बनकर उभरा है. दुबई आज दुनिया का प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है. दुनिया के बड़ी-बड़ी कंपनियों के हेड ऑफ़िस दुबई में ही हैं. पिछले 50 सालों में इस शहर ने फ़र्श से अर्श तक का सफ़र तय किया है.
चलिए आज आप भी दुबई की 50 साल पुरानी और आज की कुछ शानदार तस्वीरें देख लीजिए-
1- दुबई शहर का शानदार नज़ारा
2- दुबई में अब वॉटर स्पोर्ट्स होते हैं
3- शेख़ों को लग्ज़री लाइफ़ स्टाइल
4- रेगिस्तान में ऊंटों की सवारी
ये भी पढ़ें- दुनिया की 20 ऐतिहासिक इमारतों की इन पुरानी तस्वीरों में देखिए, चीज़ें आज कितनी बदल चुकी हैं
5- दुबई का मशहूर पाम आईलेंड
6- दुबई की मशहूर ‘शेख जायद ग्रैंड मस्जिद’
7- दुबई में आज और पहले का जीवन
8- अब कितना बदल चुका है दुबई
9- दुबई के ख़ूबसूरत बीच
10- पहले और अब में कितना अंतर है?
ये भी पढ़ें- ये 18 तस्वीरें आप को 100 साल पहले और आज के नए भारत की झलक दिखाएंगी
11- छोटी बाज़ार अब मॉल बन चुकी है
12- दुबई की सड़कों का नज़ारा
13- क्या से क्या हो गया
14- दुबई का मशहूर Burj Al Arab होटल
15- दुबई एयरपोर्ट का नज़ारा
क्या कहते हो, कितना बदल चुका है दुबई शहर?