लाखामंडल शिवलिंग: भगवान शिव का अनोखा मंदिर जहां जल चढ़ाने से मिलती है पापों से मुक्ति

Kratika Nigam

Lord Shiva Temple Dehradun: सावन के पहले सोमवार पर शिवलिंग पर जल चढ़ाने से सभी मनोकानाएं पूरी होती हैं. सावन मास में सभी शिव जी की भक्ति और पूजा करते हैं. कहते हैं कि सावन महीने में शिवजी की भक्ति पूरी श्रद्धा से करने से मनचाहा फल मिलता है. शिव जी भक्ति में इतनी शक्ति है जो मरे हुए को भी जियाने की हिम्मत रखती है. शिव जी में विधि का विधान बदलने की भी शक्ति है. इस विधि के विधान को बदलने की वाले हैं उत्तराखंड के लाखामंडल के शिव जी.

Image Source: patrika

कहते हैं, उत्तराखंड के लाखामंडल में स्थित शिव जी (Lord Shiva Temple Dehradun) के इस अनोखे मंदिर में मरा हुआ व्यक्ति ज़िंदा हो जाता है.

Image Source: samvadjanhvi

ये भी पढ़ें: 200 साल पुराना अनोखा मंदिर, जहां एक मेंढक की पीठ पर विराजमान हैं भगवान शिव

महादेव का ये मंदिर देहरादून से लगभग 128 कि.मी. दूर पर स्थित है. ये जगह भगवान शिव के मंदिर और पुरानी गुफ़ाओं से घिरी है. यहां पर जब खुदाई हुई थी तो विभिन्न आकार और काल के शिवलिंग मिले थे. कहा जाता है कि, युधिष्ठर जब अपने अज्ञातवास में थे तो उन्होंने यहां पर शिवलिंग की स्थापना की थी. उसी शिवलिंग पर भक्त आज जल चढ़ाते हैं और अपनी सारी मनोकामना पूरी करते हैं. मान्यता ये भी है कि, अगर शिवलिंग पर सच्चे मन से जल चढ़ाया जाए तो भक्त की तस्वीर शिवलिंग पर दिखती है और तस्वीर दिखने मात्र से ही सारे पाप मिट जाते हैं.

Image Source: blogspot

इस मंदिर में शेषनाग के फन के नीचे से शिवलिंग पर पानी टपकता है जो एक काफ़ी मनोरम दृश्य है और इस मंदिर की ख़ासियत भी है. शिवलिंग के सामने आपको दो द्वारपालों की मूर्तियां दिखेंगी, जो पश्चिम की ओर मुंह करके खड़े हुए हैं. माना जाता है कि, इन दोनों द्वारपालों के सामने अगर शव को रखा जाए और पुजारी इन पर शिवलिंग का पानी छिड़क दें तो मृत व्यक्ति कुछ समय के लिए जीवित हो जाता है.

Image Source: amarujala

जीवित होते ही व्यक्ति भगवान का नाम लेता है और पवित्र जल लेने के बाद उसकी आत्मा वापस उसके शरीर को छोड़कर चली जाती है. कहते हैं कि अगर किसी महिला को पुत्र न हो रहा हो तो इस शिवलिंग पर महाशिवरात्रि के दिन रात के समय मंदिर के द्वार पर शिवालय के सामने दीपक जलाकर शिव मंत्र का जाप करने से एक साल के अंदर पुत्र के प्राप्ति हो सकती है.

Image Source: amarujala

ये भी पढ़ें: यहां होती है भगवान शिव के अंगूठे की पूजा, अनोखी है इस मंदिर की मान्यता

हालांकि, ये भी कहा जाता है कि महाभारत काल में पांडवों को जलाकर मारने के लिए यहां लाक्षागृह का निर्माण किया गया था लेकिन एक अन्य मान्यता के अनुसार, बताया जाता है कि लाक्षागृह यूपी में स्थित है देहरादून में नहीं.

आपको ये भी पसंद आएगा
मोहित रैना: भगवान शिव के रोल को यादगार बनाने वाला वो एक्टर, जिसे बॉलीवुड में नहीं मिले हीरो के रोल
क्यों भोलेनाथ की जय-जयकार ‘हर हर महादेव’ के साथ होती है? जानो और बोलो बम-बम भोले!
वो 7 फ़िल्में जिनमें ‘भगवान शिव’ का रोल बना विवादों की वजह, लोगों ने जमकर किया था विरोध
‘अक्षय कुमार’ से लेकर ‘मोहित रैना’ तक, भगवान शिव का रोल निभा चुके हैं ये 14 एक्टर्स
कभी सोचा है कि भगवान शिव को भांग से क्यों जोड़ा जाता है? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी
महादेव के भक्त हैं ये 7 बॉलीवुड सेलेब्स, किसी ने हाथ तो किसी ने सीने पर कराया है शिव जी का टैटू