7 घोड़े वाली फ़ोटो का पहले मतलब समझिए, तब उसको घर पर लगाने से आपको हो सकते हैं फ़ायदे

Nikita Panwar

Reason Behind 7 Horses Painting: कभी-कभी घर में ऐसी कुछ चीज़ें पड़ी होती हैं जिनका बहुत गहरा अर्थ होता है. जैसे वास्तु के हिसाब से बहुत सी चीज़ें हम अपने घर में रखते हैं. ताकि घर में सुख और समृद्धि हो. लेकिन अक्सर लोग उन चीज़ों का ख़ास मतलब नहीं जानते हैं. क्या आप जानते हैं कि घर में 7 घोड़ों की तस्वीर क्यों लगाते हैं. साथ ही उसे वास्तु के हिसाब से कैसे लगाना चाहिए. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम बताएंगे की घर में 7 घोड़ों की तस्वीर लगाने का क्या मतलब होता है.

ये भी पढ़ें- मालामाल होने के लिये दुनिया में प्रचलित हैं ये 6 अंधविश्वास, टोटके से रोकड़ा आता है क्या?

चलिए जानते हैं इस पेंटिंग को लोग अपने घरों में क्यों लगाते हैं (Reason Behind 7 Horses Painting)-

क्यों लगाई जाती है ये तस्वीर?

कहते हैं वास्तु के हिसाब से घर में 7 सफ़ेद घोड़ों की तस्वीर लगाना काफ़ी शुभ होता है. लेकिन ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जो लोगों के कहने पर बस तस्वीरें लगा लेते हैं. लेकिन उसका मतलब नहीं जानते हैं. वास्तु के हिसाब से, अगर आपने ग़लत घोड़े की तस्वीर लगा ली, तो उसे फ़ायदे से ज़्यादा नुकसान होते हैं. ऐसा वास्तु के जानकारों को कहना है. जैसे 7 अंक हिंदी पौराणिक कथाओं में बहुत शुभ माना जाता है. साथ ही इसे लगाने से घर में धन की कमी भी नहीं होती है.

तस्वीर लगाने से पहले जान लें ये बातें (Reason Behind 7 Horses Painting)

1- अगर आप घर पर 7 घोड़ों की तस्वीर लगा रहें, तो आपको ध्यान रखना चाहिए की वो सिर्फ़ “सफ़ेद” रंग का होना चाहिए.

2- दौड़ते हुए घोड़े का मतलब “प्रगति का प्रतीक” माना जाता है. साथ ही वास्तु के हिसाब से, 7 घोड़ों की तस्वीर लगाने से कार्य क्षेत्र में प्रगति होती है. वहीं उस तस्वीर को कार्यक्षेत्र में लगाने से बरकत होती है और इसे दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए.

3- साथ ही जब आप 7 सफ़ेद घोड़ों की तस्वीर लगाते हैं, तो आपको ध्यान रखना चाहिए की वो घोड़े किसी अलग दिशा में दौड़ते हुए नहीं होने चाहिए. वरना उसके लगाने का कोई अर्थ नहीं होता है.

4- वहीं दूसरी तरफ़ उन घोड़ों का मुंह अंदर की ओर होना चाहिए. अगर आप तस्वीर घर पर लगा रहें हैं, तो ध्यान रखिये कि वो पूर्व दिशा में होनी चाहिए.

5- वास्तु में किसी भी टूटी चीज़ों को अपशगुन माना जाता है. इसीलिए जब भी आप ये तस्वीर लगाएं, तो वो टूटी हुई नहीं होनी चाहिए.

6- ये तस्वीर लोग विभिन्न कारणों से लगाते हैं. जैसे अगर आप ज़िन्दगी में बहुत सी परेशानियां हैं. तो ये तस्वीर लगाने से आपकी काफ़ी दिक्क़तें काफ़ी हद तक कम करने का काम करती हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
पूर्णा सांथरी: आंखों की रोशनी खोने के बावजूद नहीं मानी हार, IAS बनकर किया मां-बाप का नाम रौशन
बचपन में जिन पेन्सिल की ब्रांड नटराज और अप्सरा को यूज़ करते थे, क्या जानते हो वो सेम कंपनी है?
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
पहचान कौन? बॉलीवुड का डायरेक्टर जिसके नाम नहीं है एक भी फ्लॉप फ़िल्म, संजय दत्त को बनाया सुपरस्टार
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन