ऐसे में आइए देखते हैं कि दुनियाभर के लोग पैसोंं से जुड़े कैसे-कैसे अजीबो-ग़रीब अंधविश्वासों को मानते हैं.
1. ज़मीन पर पर्स रखा, तो आप ख़ुद ज़मीन पर आ जाएंगे.
ये भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के 13 सबसे अजीबोग़रीब अंधविश्वास, विदेशी अन्धविश्वास के मामले में हमसे भी आगे हैं
2. चिड़िया का किसी पर गंदगी करना.
तुर्की में चिड़िया के किसी पर गंदगी करने को गुड लक माना जाता है. कहते हैं कि यदि शरीर पर चिड़िया गंदगी कर दे तो आपने समझना चाहिए आपकी दरिद्रता दूर होने वाली है. तुर्की में किसी के साथ ऐसा होता है, तो वो उस दिन लौटरी भी ख़रीद लेता है.
3. गिरे हुए पेड़ में सिक्के गाड़ना.
नॉर्थ वेल्स के गांव पोर्टमीरियन में इस अंधविश्वास को मानने वालों की कमी नहीं है. यहां ये अजीबो-ग़रीब परंपरा बरसों से चली आ रही है. लोग गिरे हुए पेड़ में सिक्के ठोक देते हैं, ताकि वो मालामाल हो सकें.
4. नये साल पर हाथ में पैसा पकड़ना.
5. जेब में मकड़ी मिलना.
ग्रेट ब्रिटेन से लेकर कैरेबियन द्वीप समूह तक में ऐसा माना जाता है कि अगर आपकी जेब में मकड़ी मिले, तो समझ लेना चाहिए कि आप मालामाल होने वाले हैं. साथ ही, बालों में मकड़ी मिलने को भी गुड लक माना जाता है.
6. घर पर 8 नंबर को टांगना.
जापानी अंकशास्त्र और अन्य पूर्वी एशियाई संस्कृतियों में 8 को एक बहुत ही भाग्यशाली संख्या माना जाता है. यहां माना जाता है कि अगर 8 नंबर की कोई आकृति आप घर पर कहीं टांगते या रखते है, तो इससे आप समृद्ध हो जाएंगे.
तो देखा आपने पैसा सिर्फ़ इंसान को अंधा नहीं करता, बल्कि कई अंधविश्वास मानने पर भी मजबूर कर देता है.