इस गुफ़ा में दफ़न है बेशक़ीमती ख़ज़ाना, जिसे पाने में अंग्रेज़ी तोप के गोले भी रहे बेअसर

Nripendra

ऐसा कई बार दावा किया जा चुका है कि दुनिया में कई ऐसे प्राचीन स्थल मौजूद हैं जहां बेशक़ीमती ख़ज़ाना गढ़ा हुआ है. साथ ही यह भी कहा जाता है कि इन ख़ज़ानों को पाने में इंसानी प्रयास हमेशा विफल रहे हैं. इसके अलावा, ऐसे गढ़े ख़ज़ानों को लेकर ऐसी भी बातें सामने आई हैं कि कोई अदृश्य शक्ति इन्हें इंसानी हाथों में आने देना नहीं चाहती. अब यह अंधविश्वास है या हक़ीक़त, कुछ नहीं कहा जा सकता. ऐसे स्थल हमेशा से ही रहस्य का विषय रहे हैं. 

आइये, इसी कड़ी में हम आपको भारत की उस रहस्यमयी गुफ़ा के बारे में बताते हैं, जिसके बारे में यह कहा जाता है कि इसके अंदर बेशक़ीमती ख़ज़ाना दफ़न है. आइये, इस लेख के ज़रिए जानते हैं क्या है पूरी कहानी.

सोन भंडार गुफ़ा  

jagran

यह रहस्यमयी गुफ़ा है बिहार के राजगीर में, जिसे लेकर दावा किया जाता है कि यहां प्राचीन काल के दौरान का लाखों टन बेशक़ीमती ख़ज़ाना गढ़ा हुआ है. लेकिन, इस ख़जाने तक कोई भी नहीं पहुंच पाया है.   

बिंबिसार का ख़जाना   

bharatdiscovery

इस रहस्यमयी ख़ज़ाने का संबंध मगध के राजा बिंबिसार से बताया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि जब बिंबिसार के पुत्र अजातशत्रु ने उन्हें बंदी बना लिया था, तो उनकी पत्नी ने अपने पति का सभी ख़ज़ाना यहां छुपा दिया था. 

दो बड़े कमरों का निर्माण   

tourism.bihar

ऐसा माना जाता है कि ख़ज़ाने की सुरक्षा के लिए बिंबिसार की पत्नी ने गुफ़ा में दो गुप्त कमरों का निर्माण करवाया था. एक कमरे में ख़ज़ाना रखा गया था, जबकि दूसरे कमरे में ख़ज़ाने की सुरक्षा के लिए सैनिक रहा करते थे.

ये भी पढ़ें : ये है दुनिया की सबसे बड़ी गुफा, जिसके अंदर बादल, नदी, झरना, पेड़-पौधे साथ ही हैं कई रहस्मयी चीज़ें   

बड़ी चट्टान से कमरे को ढका गया था  

naukrinama

वहीं, कहा जाता है कि ख़जाने वाले कमरे को एक बड़ी चट्टान से ढक दिया गया था, ताकि कोई भी कमरे के अंदर दाख़िल होने न पाए. जानकर हैरानी होगी कि यह चट्टान इतनी मज़बूत है कि कोई इसे अपनी जगह से हटा नहीं पाया है.   

अंग्रेज़ों ने भी किया था प्रयास  

india

इस दबे ख़ज़ाने को पाने के लिए अंग्रेज़ भी कर चुके हैं प्रयास. कहा जाता है कि ख़ज़ाने के द्वार को खोलने के लिए अंग्रेज़ों ने तोप तक का सहारा लिया था. अंग्रेज़ों ने ख़ज़ाने के द्वार पर तोप के कई गोले दाग़े, लेकिन उनके सारे प्रयास विफल रहे. आज भी चट्टान पर दाग़े गए गोलों के निशान देखे जा सकते हैं.   

शंख लिपि  

dailyhunt

ख़ज़ाने के इस गुफ़ा की दीवार पर शंख लिपि में कुछ लिखा है, लेकिन इसे आज तक कोई पढ़ नहीं सका. वहीं, इस शंख लिपि के बारे में कहा जाता है कि इसमें ख़ज़ाने के द्वार को खोलने का राज़ लिखा गया है. 

ये भी पढ़ें : ऊपर से खेत में बने खरगोश के बिल जैसी लगती है ये 700 साल पुरानी खूबसूरत गुफ़ा

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’