Shocking Things About Osho City Rajneeshpuram: ओशो को कोई महान दार्शनिक मानता है तो कोई उनके विचारों की वजह से उन्हें ‘सेक्स गुरु’ की संज्ञा देता है. ओशो ने ‘संभोग से समाधि’ का मंत्र दिया. वो भौतिकतावाद और अध्यात्म को अलग-अलग नहीं करते थे. ओशो की ज़िंदगी पर एक डॉक्यूमेंट्री भी आ चुकी है. साल 2018 में आई नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री ‘वाइल्ड वाइल्ड कंट्री’ (Wild Wild Country) में ओशो के अमेरिका के ऑरेगन स्थित आश्रम के बारे में दिखाया गया है. (Shocking Things About Osho)
ऑरेगन में ओशो ने एक पूरा शहर ही बसा दिया था, जिसका नाम रखा रजनीशपुरम. 80 के दशक में इस केंद्र को लेकर काफ़ी विवाद भी रहा है. आज हम आपको ओशो और उनके आश्रम से जुड़ी 10 बेहद चौंकाने वाली बातें बताएंगे.
Shocking Things About Osho City Rajneeshpuram
1. भगवान रजनीश के पास 90 से ज़्यादा Rolls Royces कार
कहते हैं कि ओशो के पास 90 से ज़्यादा Rolls Royces कार थीं. वो विलासिता के शौक़ीन थे और हर दिन अलग कार से घूमते थे. उनके भक्त बड़े पैमाने पर सड़क पर खड़े होकर गुरु की एक झलक पाने का इंतज़ार करते थे.
2. ड्रग्स लेते थे ओशो
ऐसा कहते हैं कि ओशो ड्रग्स के लती थे. उन्हें कई हेल्थ रिलेटेड समस्याएं थीं. दर्द से निपटने के लिए वो वैलियम और नाइट्रस ऑक्साइड का इस्तेमाल करते थे. जैसा कि वाइल्ड वाइल्ड कंट्री में दिखाया गया है, उनकी पसंंदीदा भक्त शीला ने अपने डॉक्टरों पर उनकी मर्ज़ी के ख़िलाफ़ उन्हें ड्रग्स देने का आरोप लगाया था.
3. ओशो बन गए थे सेक्स गुरू
भगवान रजनीश को सेक्स गुरु समझा जाता था. वे कहा करते थे कि वे सभी धर्मों से ऊपर हैं. वाइल्ड वाइल्ड कंट्री में दिखाया गया है, शीला ने उस समय कम्यून में रजनीश के कई महिलाओं के साथ यौन संबंधों के बारे में भी बात की थी.
4. रजनीश के शिष्यों ने सलाद के पत्तों पर ज़हरीले बैक्टीरिया का छिड़काव किया
रजनीश के शिष्यों ने कई जगहों पर सालमोनेला का छिड़काव कर दिया, कुछ ख़ास असर नहीं देखे जाने पर उन्होंने दूसरी बार यही काम किया. इसके बाद उन्होंने सलाद के पत्तों पर इस बैक्टीरिया का छिड़काव कर दिया. जल्द ही लोग बीमार पड़ने लगे. डारयरिया, उल्टी और कमज़ोरी की शिकायत लेकर लोग अस्पताल पंहुचने लगे. कुल मिला कर 751 लोग बीमार हो कर अस्पतालों में दाख़िल कराए गए. बाद में पता चला कि ये स्थानीय सरकार पर चुनाव जीतने की चाल थी, ताकि लोग बीमार पड़ कर वोट ही ना डाल सकें.
5. रजनीशपुरम में फ़ोन टैप किए जाते थे
शीला ने कम्यून के टेलीफ़ोन केंद्र के पास एक सीक्रेट लिस्निंग पोस्ट बनाया था. रजनीशपुरम के सभी कॉल टैप किए गए थे. ताकि कोई भी ख़ास जानकारी आश्रम की बाहर ना जा सके.
6. ओशो ने कथित तौर पर 400 से अधिक फ़र्ज़ी विवाहों में मदद की
ये एक अमेरिकी इमीग्रेशन फ्रॉड था. कानून से बचने के लिए ओशो के अनुयायियों ने कथित तौर पर 400 फ़र्ज़ी शादियां की थीं. इसे अमेरिका का सबसे बड़ा मैरिज फ़्रॉड माना जाता है.
7. अमेरिकी पुलिस को आश्रम से मिला 100 से ज़्यादा हथियारों का जखीरा
हथियारों में .357 मैग्नम रिवाल्वर, सेमीऑटोमैटिक उजी कार्बाइन, और गैलील असॉल्ट राइफलें शामिल थीं, साथ ही आंसू गैस समेत बैरिकेड-पेनेट्रेटिंग गोले, 25 से अधिक डीलरों से हासिल किए थे.
8. मां आनंद शीला ने 3000 से अधिक बेघर लोगों को रजनीशपुरम में बसाया, मगर किसी को जानकारी नहीं थी कि उन्हें ड्रग्स देकर रखा गया है
ये बेघर लोगों को मतदाताओं के रूप में पंजीकृत कराकर तत्कालीन वास्को कंट्री सरकार को उखाड़ फेंकने की रणनीति के तहत किया गया था.
9. मां आनंद शीला ने कथित तौर पर ओरेगन जिले के तत्कालीन अमेरिकी अटॉर्नी चार्ल्स टर्नर की हत्या की साजिश रची थी
टर्नर उस समय रजनीश द्वारा किए गए इमीग्रेशन फ़्रॉड और फ़र्ज़ी विवाह की जांच कर रहे थे.
10. ओशो के शिष्यों ने कथित तौर पर कोर्ट को बम से उड़ाने की रची साज़िश
सरकार के ख़िलाफ़ लड़ने के लिए ओशो के शिष्यों ने कोर्ट को बम से उड़ाने की कथित तौर पर साज़िश रची थी. योजना था कि एक हवाई जहाज का उपयोग करके द डेल्स में कंट्री कोर्टहाउस को उड़ाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: रामायण में नहीं है उस रेखा का ज़िक्र, जिसे लक्ष्मण ने माता सीता की सुरक्षा के लिए खींचा था