दफनाने और जलाने के अलावा ये हैं दुनियाभर में अंतिम संस्कार से जुड़ी 15 अजीबो-ग़रीब रस्में

J P Gupta

Strangest Funeral Customs: हम में से अधिकतर लोग लाश या शव के दाह संस्कार के दो ही तरीके जानते हैं एक जलाना और दूसरा दफनाना. मगर इस दुनिया में शव को अंतिम विदाई देने के कई और भी प्रकार और रस्में हैं. इनमें से कुछ क्रिएटिव हैं तो कुछ अजीब.

आइए आज जानते हैं दुनिया भर की कुछ अजीबो ग़रीब अंतिम संस्कार की रस्मों के बारें जिनके ज़रिये वो शव को देते हैं अंतिम विदाई…

Strangest Funeral Customs

ये भी पढ़ें: अगर दिल और दिमाग़ में गोली लगे तो इंसान की कितनी देर में मौत हो सकती है?

1. मुर्दों को रंग-बिरंगे मनकों में बदलना (Turn the dead into colourful beads)

दक्षिण कोरिया में बहुत से लोग मृत व्यक्ति के अवशेषों को अलग-अलग रंगों में रत्न जैसे मनकों में तब्दील करवा लेते हैं.इन्हें बाद में घर पर प्रदर्शित किया जाता है.

ये भी पढ़ें: इन 8 देशों में हैं शादी के अजीबो-ग़रीब रिवाज, कहीं हंसना मना तो कहीं दुल्हन को Kiss करते हैं लोग

2.  एंडोकैनिबलिज्म (Endocannibalism)

scoopwhoop

प्राचीन काल में पापुआ न्यू गिनी के मेलनेशियन और ब्राज़ील के वारी प्रजाति के लोग मृत्यु की अवधारणा को घेरने वाले भय और रहस्य को दूर करने के लिए मृतकों को खाते थे. यानोमामी लोग भी ऐसा करते हैं.

3. समुद्र में एक स्मारक बना छोड़ना (Become a memorial reef in the ocean)

scoopwhoop

अमेरिका में एक कंपनी जिसे Eternal Reefs कहते हैं वो बॉडी को कंप्रेस  एक गोले या रीफ़ बॉल में बदल देती है. इसे समुद्र में एक चट्टान से जोड़ छोड़ दिया जाता है. ये समुद्री जीवों का आवास और मछलियों का चारा बनता है.  

4. फैमडिहाना (Famadihana)

scoopwhoop

इस रस्म में हर 7 साल में एक बार मेडागास्कर के मालागासी लोग परिजनों के शवों को बाहर निकालते हैं. उन्हें कपड़े में लपेटते हैं और लाशों की बोरियों के साथ नृत्य करते हैं. 

5. एक फैंसी या काल्पनिक ताबूत में दफन करना (Buried in a fantasy coffin)

scoopwhoop

घाना में लोग किसी ऐसी चीज में दफन होना पसंद करते हैं जो उनके जीवन का प्रतिनिधित्व करती हो. जैसे पायलट को हवाई जहाज के आकार के ताबूत, मछुआरे को  मछली आदि के ताबूत में दफन करना.

6.  शरीर को पक्षियों को अर्पित करें (Offer the bodies to birds)

scoopwhoop

बौद्ध धर्म के लोग कभी-कभी शरीर(शव) को टुकड़ों में काटते हैं और उन्हें पक्षियों के खाने के लिए एक पहाड़ी पर छोड़ देते हैं. ये लोग इसे दान और करुणा का कार्य मानते हैं.

7. उंगली काटना (Finger amputation)

scoopwhoop

पापुआ न्यू गिनी के दानी जाति के लोग जब किसी प्रियजन की मृत्यु हो जाती है तो मृतक से संबंधित किसी भी महिला और बच्चों को अपनी कुछ उंगलियां काटनी पड़ती थीं. ये आत्माओं को भगाने के लिए किया जाता था. अब इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

 8. न्यू ऑरलियन्स में गाजे-बाजे के साथ दफनाना (Jazz burials in New Orleans)

scoopwhoop

न्यू ऑरलियन्स में मृत्यु में भी संगीत बजाते हैं. अंतिम संस्कार के जुलूस का नेतृत्व एक बड़े हॉर्न बैंड द्वारा किया जाता है, जो पहले उदास धुन बजाता है. उसके बाद उत्साहित जैज़ और ब्लूज़ नंबर बजाए जाते हैं जिन पर लोग डांस भी करते हैं.

9. आंखों पर पट्टी बांधकर अंतिम संस्कार (Blindfolded funeral)

scoopwhoop

नॉर्थवेस्टर्न फिलीपींस में रहने वाले बेंगुएट जाति के लोग अपने मृतकों की आंखों पर पट्टी बांधकर उन्हें घर के मुख्य द्वार के पास रख देते हैं.

10. टिंगुइयन फ्यूनरल (Tinguian Funeral)

scoopwhoop

फिलीपींस के टिंगुइयन लोग शव को अपने सबसे अच्छे कपड़े पहनाते हैं, उन्हें एक कुर्सी पर बिठाते हैं और उनके होठों में एक जली हुई सिगरेट रखते हैं.

11. कैविटेनो ट्री कब्र (Caviteno tree burial)

scoopwhoop

मनीला के पास रहने वाले कैविटेनो जाति के लोग अपने मृतकों को एक खोखले पेड़ के तने में दफनाते हैं. व्यक्ति की मृत्यु से कुछ समय पहले पेड़ का चयन कर लिया जाता है.

12. अपायो रसोई समाधि (Apayo kitchen burial)

scoopwhoop

अपायो प्रजाति के लोग जो उत्तरी फिलीपींस में रहते हैं, अपने मृतकों को रसोई के नीचे दफनाते हैं.

13. पर्यावरण के अनुकूल समाधि (Environmental friendly burial)

scoopwhoop

इस विधि में शव को ताबूत या फिर कोई लेप लगाने से बचा जाता है. उसे बस ऊनी कपड़ों में मिट्टी में दफन कर दिया जाता है. 

14. पारसियों का गिद्ध वाला अंतिम संस्कार (Zoroastrian vulture funeral)

scoopwhoop

पारसी लाश को पहले बैल के मूत्र से धोते हैं, जिसके बाद एक पवित्र कुत्ता या सगदीद उसके पास जाता है.  फिर इस शव को टावर ऑफ़ साइलेंस पर लटका दिया जाता है. इसे गिद्धों द्वारा तेजी से खा लिया जाता है. 

15. हैदा टोटेम पोल अंतिम संस्कार (Haida totem pole funeral)

scoopwhoop

उत्तरी अमेरिका के हैडा जाति के लोग अपने मुखिया या शमां की मृत्यु के लिए एक विशेष अनुष्ठान करते थे. वो शव को डंडों से कुचल कर एक सूटकेस बॉक्स में डाल देते और उस  बॉक्स को मृत व्यक्ति के घर के सामने मुर्दाघर टोटेम पोल में रखा जाता.

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार