बढ़ती जनसंख्या(Overpopulation) की समस्या से हर देश परेशान है. ख़ासकर महानगरों में तो इसका बहुत बुरा असर पड़ा है. अब लोग ज़्यादा होंगे तो रहने का स्पेस भी घटेगा. मतलब कम जगह में ज़्यादा लोगों को रहना पड़ेगा. इसलिए बिल्डिंग बनाने वाले आर्किटेक्ट और डिज़ाइनर्स भी इसे ध्यान में रखते हुए आजकल बिल्डिंग बनाने लगे हैं. ऐसी ही कुछ बिल्डिंग्स की तस्वीरें लेकर आए हैं. इन्हें देखने के बाद आप यही कहेंगे कि यहां लोग कैसे रहते होंगे?
1. क्रोएशिया के गैराज में एक अपार्टमेंट.
ये भी पढ़ें: बिल्डिंग के Construction के समय उसको हरे रंग के कपड़े से ढका जाता है, जानना चाहते हो क्यों?
2. ये बीच की जगह किसके लिए छोड़ी है?
ये भी पढ़ें: किचन डिज़ाइन की ये 30 तस्वीरें देखकर हर कोई यही कहेगा कि ‘क्या इनकी अक़्ल घास चरने गई थी?’
3. बहुत ही ग़लत जगह बना है ये टॉयलेट.
4. तारों का जाल यानी ये बहुत ही भीड़ भाड़ वाला इलाका है.
5. इस घर में किसी साई-फ़ाई(Sci-Fi) पिक्चर की शूटिंग हो सकती है.
6. यहां घर बना तो लोगे लेकिन यहां लोग पहुंचेंगे कैसे?
7. ये Volkswagen Beetle वहां चढ़ी कैसे?
8. लगता है इन्हें ऊंचाई पर रहना पसंद होगा.
9. लेबनान में बनी गोल शेप वाली बालकनी की एक बिल्डिंग.
10. ये घर धरती पर ही है या किसी दूसरे ग्रह पर?
11. लोग पाताल लोक में भी रहने लगे क्या?
12. यहां आदिमानव काल जैसी फ़ीलिंग आती होगी.
13. इन घरों के बीच में गली भी है.
14. ये कैसा डिज़ाइन है?
15. यहां के लोग चैन से सो पाते होंगे?
इन बिल्डिंग्स के बारे में आपको कुछ कहना है तो कमेंट बॉक्स में स्वागत है.