आख़िर क्या है ‘Flight 914’ का रहस्य, जिसने लापता होने के 30 साल बाद किया था लैंड

Maahi

21वीं सदी में भी दुनिया में अनोखे और रहस्यमयी क़िस्सों की भरमार है. ये पूरी दुनिया रहस्यों से भरी हुई है. दुनियाभर में आज भी कई ऐसे रहस्य हैं जिनकी गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है. इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे रहस्य के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर विश्वास करना नामुमकिन सा है. इस रहस्य ने दुनिया के बड़े-बड़े वैज्ञानिकों को भी सकते में डाल दिया था.

quora

ये भी पढ़ें- यहां विमान से लेकर, पानी के जहाज़ तक गायब हो जाते हैं. जानिए बरमूडा ट्राएंगल के 8 रहस्यमयी किस्से

आज से क़रीब 66 साल पहले सन 1955 में भी एक ऐसे ही रहस्य ने लोगों को हैरान कर दिया था. आज हम आपको अमेरिका के एक ऐसे रहस्यमयी विमान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने उड़ान भरने के क़रीब 30 साल बाद दूसरे देश में लैंड किया और लैंड करने के कुछ समय बाद ये फिर से ग़ायब हो गया था.

weirddarkness

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 2 जुलाई 1955 को अमेरिका के न्यूयॉर्क से मयामी के लिए Flight 914 ने उड़ान भरी थी. इस विमान में कुल 57 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे. लेकिन ये न्यूयॉर्क से मयामी पहुंचने के बजाय आसमान से ही ग़ायब हो गया. अमेरिका ने उस समय इसे खोजने के कई प्रयास किए, लेकिन इसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला.

planeandpilotmag

जानकारी दे दें कि, वर्तमान में विमान के ज़रिये न्यूयॉर्क से मयामी पहुंचने में क़रीब साढ़े तीन घंटे का समय लगता है. अगर 1955 की बात करें तो तब न्यूयॉर्क से मयामी विमान से अधिकतम 5 घंटे में पहुंचा जा सकता था.

medium

ये भी पढ़ें- 50 साल बाद मिला उस सैनिक का शव, जिसकी मृत्यु 1968 में दुर्घटनाग्रस्त हुए एक विमान में हो गयी थी

दुनिया उस वक़्त दुविधा में पड़ गई जब 1955 में ग़ायब हुआ Flight 914 पूरे 30 साल बाद 9 मार्च 1985 को रहस्यमयी तरीके से वेनेजुएला के कारकास एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. इस दौरान हैरान करने वाली बात ये थी कि एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल को इस विमान के बारे में कोई पूर्व सूचना नहीं थी. लेकिन लैंडिंग के कुछ ही देर बाद इस विमान ने एक बार फिर उड़ान भरी और आसमान में फिर से लापता हो गया.

quora

बताया जाता है कि काराकास एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पायलट ने वहां मौजूद स्टाफ़ से पूछा कि ये कौन सा साल चल रहा है? जब ग्राउंड स्टाफ़ ने बताया कि ये 1985 है, तब विमान के चालक गंभीर रूप से सांस लेने लगे और बोले ‘ओह! माई गॉड’. इसके बाद विमान ने फिर से आसमान में उड़ान भर ली.

drivepedia

हालांकि, इस रहस्य में कितना सच है और कितना झूठ इस बारे में कहना काफ़ी मुश्किल है. लेकिन 9 मार्च 1985 के बाद से इस विमान के बारे में कोई जानकारी नहीं है. अमेरिका आज भी इस लापता विमान की खोज में लगा हुआ है.

आपको ये भी पसंद आएगा
अमेरिका में बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ‘हिंदू मंदिर’, देखिए इस मंदिर की ये 10 ख़ूबसूरत तस्वीरें
Randy R Dub William: वो शख़्स जिसने अमेरिका के अंदर बसाया अपना अलग देश, बुलाता है ख़ुद को सुल्तान
नीता अंबानी ने White House में जीता विदेशियों का दिल, जानिए उनके इस इंडियन लुक में क्या ख़ास था
एडवेंचर के लिए टाइटैनिक का मलबा देखने जाना महंगा पड़ा इन 5 अरबपतियों को, जानिए कैसे हुआ ये हादसा
Fort Knox: जानिए दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह के बारे में, जहां अमेरिका ने छिपा रखा है सारा सोना
दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन जिसमें हैं 44 प्लेटफ़ॉर्म और जहां से रोज़ गुज़रती हैं 660 ट्रेनें